Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्‍यनारायण की कथा' का बदला नाम, अब ये होगा नया नाम

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की आगामी फिल्‍म ‘सत्‍यनारायण की कथा’ का नाम बदल दिया गया है। हिंदू धर्म की भावनाएं आहत होने के दावों के बीच अब फिल्‍म का नाम ‘सत्‍यप्रेम की कथा’ हो गया है। इससे पहले कार्तिक और कियारा ने फिल्म भूल भुलैया 2 में साथ काम किया था।

12:53 PM Aug 01, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की आगामी फिल्‍म ‘सत्‍यनारायण की कथा’ का नाम बदल दिया गया है। हिंदू धर्म की भावनाएं आहत होने के दावों के बीच अब फिल्‍म का नाम ‘सत्‍यप्रेम की कथा’ हो गया है। इससे पहले कार्तिक और कियारा ने फिल्म भूल भुलैया 2 में साथ काम किया था।

कार्तिक आर्यन और कियारा
आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर बिग स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। कार्तिक और
कियारा की जोड़ी को फैंस ने फिल्म भूल भुलैया 2 में काफी पसंद किया था। फिल्म ने
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड कायम किए थे। 

Advertisement

वहीं कार्तिक और कियारा भी इस समय
बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर स्टार बने हुए है। हर फिल्म मेकर इन दोनों के साथ काम
करना चाहता है। वहीं अब इनकी आगामी फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। कार्तिक
आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर
सत्‍यनारायण की
कथा का नाम बदल दिया गया है।

क्यों बदला फिल्म का नाम

दरअसल, फिल्म मेकर ने फिल्म का नाम बदलने का फैसला विवाद से बचने के लिए किया
है। पिछले साल जब फिल्म की घोषणा के साथ ही इसके नाम पर विवाद शुरू हो गया था।
मेकर ने फिल्म का ऐलान करते हुए बताया थी कि कार्तिक और कियारा स्टारर फिल्म का
नाम सत्यनारायण की कथा होगा जिसके बाद कई लोगों ने इसे हिंदू धर्म विरोधी बताया था।

यह होगा फिल्म का नया नाम

विवाद से बचने के लिए मेकर्स ने अब सत्यनारायण की कथा की जगह अब फिल्म का नाम
बदलकर
सत्‍यप्रेम की कथाकरने का फैसला किया है। टाइटल बदलने की जानकारी
खुद कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्‍टाग्राम पर दी है। इसके साथ ही उन्‍होंने फिल्‍म
में अपना और कियारा आडवाणी का फर्स्‍ट लुक भी शेयर किया है।

कार्तिक और कियारा का फर्स्ट लुक

दरअसल, 31 जुलाई को
फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का बर्थडे था ऐसे में इस खास मौके पर
कार्तिक आर्यन ने अपनी को-एक्टर को विश करते
हुए इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में कार्तिक और कियारा एक-दूसरे
की बाहों में नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ बैकग्राउंड में फिल्‍म का एक रोमांटिक म्‍यूजिक
भी बज रहा है। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा,
हैप्‍पी बर्थडे कथा!! तुम्‍हारा सत्‍यप्रेम।कार्तिक ने पोस्‍ट के कैप्‍शन में रेड हार्ट
इमोजी के साथ हैशटैग में फिल्‍म के नाम का खुलासा करते हुए उन्होंने
सत्‍यप्रेम की कथालिखा।

फिल्‍म के टाइटल का हुआ था विरोध

फिल्म के नाम के ऐलान के बाद बीते साल ही मध्य प्रदेश में कुछ हिंदूवादी
संगठनों ने फिल्म के टाइटल का विरोध किया था। इनका दावा था कि फिल्म निर्माता
साजिद नाडियाडवाला ऐसा टाइटल रखकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करेंगे। यही नहीं
,
इन संगठनों ने चेतावनी दी थी कि यदि फिल्‍म का
टाइटल नहीं बदला गया और साजिद नाडियाडवाला कभी भोपाल आए तो उनके मुंह पर कालिख पोत
दी जाएगी।

Advertisement
Next Article