ऋतिक की बहन पश्मीना रोशन को डेट करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, एक शब्द में कर दिया सब साफ
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों ऋतिक रोशन की कजिन सिस्टर पश्मीना रोशन के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। पश्मीना संग नाम जोड़ने पर अब कार्तिक आर्यन का रिएक्शन सामने आया है और एक्टर ने सब कुछ साफ कर दिया है।
बॉलीवुड एक्टर
कार्तिक आर्यन का पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कार्तिक से जुड़ी हर
छोटी से छोटी बात जानने के लिए फैंस उत्सुक रहते हैं। कार्तिक की फीमेल फैंस उनकी
एक झलक पाने के लिए बेताब रहती हैं। फिल्म भूल भुलैया 2 की सुपरहिट होने के बाद
कार्तिक की डिमांड भी पहले से कई गुना बढ़ गई है।
वैसे इन दिनों
कार्तिक अपनी फिल्मों से ज्यादा सुपरस्टार ऋतिक रोशन की कजिन सिस्टर पश्मीना रोशन
के साथ डेटिंग की खबरों लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि इन खबरों को पश्मीना
और कार्तिक में से किसी ने भी कंफर्म नहीं किया था। मगर पश्मीना रोशन संग नाम
जुड़ने की खबरों पर अब कार्तिक आर्यन ने खुद रिएक्ट किया है।
दरअसल, फ्रेडी फेम एक्टर
ने पश्मीना संग डेटिंग की खबरों पर किसी इंटरव्यू में कुछ नहीं कहा है बल्कि
कार्तिक आर्यन के एक फैन ने ट्वीटर के जरिए दावा किया है कि अभिनेता ने उन्हें
उनकी इंस्टा स्टोरी पर रिप्लाई दिया है और पश्मीना के साथ नाम जुड़ने से एक शब्द
में जवाब दिया है। कार्तिक के जवाब और इस पूरे वाकय को लेकर ट्वीट किया है और
स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
ट्वीटर पर ‘कार्तिक हमेशा’ नाम के एक फैन पेज से
पश्मीना को लेकर कार्तिक से सवाल किया था। इस पर कार्तिक आर्यन ने जवाब में दिया
है और सिर्फ एक शब्द में जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, ‘नो’। इसका मतलब साफ है कि
कार्तिक ने कम शब्दों में लेकिन पश्मीना संग डेटिंग की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया
है। वैसे कार्तिक से पहले उनके एक करीबी ने भी इन खबरों को अफवाह करार दिया।
वर्क फ्रंट की बात
करें तो कार्तिक आर्यन की जल्द ही अपनी फिल्म फ्रेडी में नजर आने वाले है। इसके
अलावा कार्तिक के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है जिनमें कृति सेनन संग
शहजादा, कियारा आडवाणी के साथ फिल्म सत्यप्रेम की कथा, आशिकी 3 है। इसके अलावा
कार्तिक अपनी सुपरहिट फिल्म प्यार का पंचनामा के तीसरे पार्ट में भी नजर आ सकते
हैं।