Top NewsIndiaWorld
Other States | HaryanaUttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

करुण नायर के शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं की नजर, ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकते हैं शामिल

करुण नायर का विजय हज़ारे में जलवा, चैंपियंस ट्रॉफी में चयन की चर्चा

04:54 AM Jan 17, 2025 IST | Darshna Khudania

करुण नायर का विजय हज़ारे में जलवा, चैंपियंस ट्रॉफी में चयन की चर्चा

विजय हज़ारे ट्रॉफी में विदर्भा की कप्तानी कर रहे करुण नायर ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ 44 गेंदों पर 88* रन बनाए | उन्होंने टीम को 380/3 के बड़े स्कोर तक पहुँचाया जिससे वो एक मज़बूत स्थिति में पहुंच गए | 

इस वक्त चल रही विजय हज़ारे ट्रॉफी में करुण नायर काफी शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे है| अब तक इस टूर्नामेंट में वो 752 रन बना चुके है | उन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया और साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन है | अब तक वो 5 शतक लगा चुके है और केवल एक ही बार आउट हुए हैं |  

Advertisement

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है की भारतीय सेलेक्टर्स विजय हज़ारे में करुण नायर के फॉर्म पर कड़ी नज़र रख रहे है और आने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें चुन सकते है | नायर काफी समय से काफी शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे है इसलिए उनका चयन उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा | 

काफी टीमों ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है पर भारत 18 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल के बाद अपनी टीम की घोषणा कर सकता है | यह देखना दिलचस्प होगा की करुण नायर टीम में अपनी जगह बना पाते है या नहीं | 

वही दूसरी ओर मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली भारतीय टीम की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है | शमी एक साल बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे | इसके आलावा भारतीय फैंस ये जानने का भी इंतिज़ार कर रहे है की जसप्रीत बुमराह इस बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं | BGT के आखिरी मैच के दौरान बुमराह की कमर में लचकन आ गई थी इसलिए वो दूसरी इनिंग का हिस्सा नहीं बने थे | कुछ खबरों के मुताबिक बुमराह मेगा इवेंट के ग्रुप स्टेज में उपलब्ध नहीं होंगे | 

Advertisement
Next Article