Karwa Chauth 2024: करवाचौथ पर बॉलीवुड डीवाज की तरह खुद को करें स्टाइल
करवाचौथ का त्योहार एक ऐसा अवसर होता है, जब हर विवाहित महिला खुद को कुछ इस तरह तैयार करना चाहती है कि बस उनका पति उन्हें देखता ही रह जाए।
आप बॉलीवुड डीवाज के कुछ लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं और करवाचौथ पर खुद को स्टाइल कर सकती हैं
सुहागन का लाल रंग के साथ एक खास रिश्ता होता इसलिए अगर आप करवाचौथ पर लाल रंग पहनना चाहती हैं तो विद्या बालन के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं।
अगर आप करवाचौथ पर रेड बनारसी साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ स्लीवलेस या फिर एंब्रायडिड ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं
अगर आप करवाचौथ पर साड़ी नहीं लेहंगा पहनना चाहती हैं, तो आप माधुरी दीक्षित के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं
करिश्मा कपूर का यह लुक यकीनन आपको बेहद पसंद आएगा। इस लुक में करिश्मा ने आइवरी कलर का चिकनकारी लहंगा पहना है।
आप भी करिश्मा की तरह चिकनकारी लहंगा पहन सकती हैं
आज तक आपने करवाचौथ पर ग्रीन कलर कैरी नहीं किया है तो इस बार आप मलाइका अरोड़ा की तरह सीक्वेंस साड़ी पहनें।
हिना खान ने इस लुक में इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी किया है, जो करवाचौथ के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है।
सारा अली खान का यह लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा है और आप इस करवाचौथ इस लुक को भी अपना सकती हैं।
अगर आप करवाचौथ पर इंडियन वियर को एक ट्विस्ट के साथ कैरी करना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे के इस लुक से आइडिया लें।