Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Karwa Chauth 2025 Trendy Hairstyle Idea: करवा चौथ के लिए बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल, देखने के बाद पति की नजरें नहीं हटेंगी

01:10 PM Oct 10, 2025 IST | Anjali Dahiya
Karwa Chauth 2025 Trendy Hairstyle Idea( Source: Social Media)

Karwa Chauth 2025 Trendy Hairstyle Idea: करवा चौथ यानी सजना-सवरना का त्योहार। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति के लिए तैयार होती हैं। यह त्योहार का सबसे मजेदार हिस्सा भी होता है। नई साड़ी खरीदना, उसके मैचिंग का ब्लाउज और ज्वेलरी तैयार करना—ये सब काफी मजेदार होता है। लेकिन जब बात आती है हेयरस्टाइल की, तो यह समझ नहीं आता कि बालों को किस तरह रखा जाए। तो चलिए, हम आपके लिए लाए हैं कुछ ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल, जिनमें आप बहुत खूबसूरत दिखेंगी।

Karwa Chauth 2025 Trendy Hairstyle Idea

करवा चौथ के लिए बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल

1. Gajra Braid Hairstyle

Advertisement
Karwa Chauth 2025 Trendy Hairstyle Idea ( Source: Social Media)

अगर आप सुंदर और सिंपल सी ब्रेड बनाना चाहती हैं, तो आप इस हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। यह काफी सुंदर और अलग-सी लगती है, जिसमें आप गजरे (Gajra Hairstyle) का उपयोग कर सकती हैं। साथ ही, यह Karwa Chauth के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

2. Gotta Patti Hairstyle

Karwa Chauth 2025 Trendy Hairstyle Idea ( Source: Social Media)

यह गोटा पट्टी (Gotta Patti Hair Style) हेयर स्टाइल काफी सुंदर और अलग-सा लगता है, जिसे आप अपना सकती हैं और तरह-तरह के हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। यह आपके लुक को ट्रेंड में रखेगा, साथ ही साड़ी पर काफी सुंदर लगेगा।

3. Gajra Braid Hairstyle

Karwa Chauth 2025 Trendy Hairstyle Idea ( Source: Social Media)

इस खूबसूरत हेयर स्‍टाइल को आप करवा चौथ पर अपने लहंगे या साड़ी के साथ बना सकती हैं। गजरे, मोतियों और एक्‍सेसरीज से सजी यह हेयर स्‍टाइल उन साड़ी या लहंगे के साथ और भी खिलेगी।

4. Open Hair Gajra Hairstyle

Karwa Chauth 2025 Trendy Hairstyle Idea ( Source: Social Media)

अगर आपको करवाचौथ पर खुले बाल रखने हैं तो आप इस हेयरस्टाइल को कैरी कर सकती हैं। ऐसे हेयरस्टाइल के साथ गजरा लगाकर आपको नई दुल्हन जैसा लुक मिल सकता है।

5. Simple Ponytail with Gajra Hairstyle

Karwa Chauth 2025 Trendy Hairstyle Idea ( Source: Social Media)

अगर आपको सिंपल चोटी पसंद है, तो इस बार इसे पारंपरिक गजरे के साथ ट्राई करें। यह हेयरस्टाइल जितनी सिंपल है, उतनी ही ग्रेसफुल भी लगती है। आप अपनी चोटी के साथ फूलों का गजरा लगाकर इसे और भी ट्रेडिशनल और खूबसूरत बना सकती हैं।

Also Read: Karwa Chauth Gajra Hairstyle: इस Karwa Chauth पहनें साड़ी या लहंगा हर आउटफिट्स के साथ परफेक्ट है ये Gajra Hairstyle Look

Advertisement
Next Article