Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नई शादी के बाद यादगार बनाना चाहती हैं अपना करवा चौथ, तो ये रोमांटिक सॉन्ग आपकी तैयार में लगा देंगे चार चांद

02:47 PM Oct 09, 2025 IST | Amit Kumar
Karwa Chauth Songs in Hindi, करवा चौथ हिंदी सॉन्ग, PHOTO(social media)

Karwa Chauth Songs in Hindi: करवा चौथ का त्योहार हिंदू महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी दांपत्य जीवन के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रमा के दर्शन तक निर्जल यानी बिना पानी के रखा जाता है। यह त्योहार खासकर उत्तर भारत के राज्यों में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है, जैसे: उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड। इन राज्यों में यह पर्व पारंपरिक रूप से पीढ़ियों से मनाया जा रहा है।

Karwa Chauth Songs in Hindi: करवा चौथ की तिथि और समय

इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर, शुक्रवार को रखा जाएगा। यह दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ता है। वहीं सरगी खाने का समय: सूर्योदय से पहले, आमतौर पर 4:00 से 5:00 बजे के बीच है। इसके साथ ही चंद्रोदय का समय: यह स्थान के अनुसार बदलता है, लेकिन लगभग रात 8:30 से 9:30 के बीच चंद्रमा के दर्शन हो जाते हैं।

Advertisement
Karwa Chauth Songs in Hindi (PHOTO: Social Media)

Karwa Chauth 2025: सरगी की परंपरा

सरगी एक विशेष थाली होती है जो सास अपनी बहू को देती है। इसमें फल, मिठाइयां, सूखे मेवे और परंपरागत व्यंजन होते हैं। सरगी को सूरज निकलने से पहले खा लिया जाता है। इसे खाने के बाद पूरे दिन व्रत शुरू हो जाता है।

पूजा विधि और सामग्री

शाम के समय करवा चौथ की पूजा की जाती है। पूजा के लिए आवश्यक सामग्री में शामिल हैं:

चांद देखकर व्रत खोलना

रात को चंद्रमा के दर्शन करने के बाद महिलाएं चलनी से पहले चांद को और फिर अपने पति को देखती हैं। इसके बाद पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत तुड़वाता है। यह क्षण बहुत ही भावनात्मक और प्रेम से भरा होता है।

करवा चौथ हिंदी सॉन्ग, (PHOTO: Social Media)

Songs For Karwa Chauth: ये बॉलीवुड सॉन्ग खास बनाएंगे आपका त्योहार

करवा चौथ पर बॉलीवुड के कुछ सुंदर गाने माहौल को और भी रोमांटिक बना देते हैं। जैसे:

1-चांद छुपा बादल में

चांद छुपा बादल में शरमाके मेरी जाना
सीने से लग जा तू, बलखाके मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मद्होश है, खामोश है
ये समा हाँ ये समा, कुछ और है
चाँद छुपा ...

नज़दीकियां बढ़ जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं
ये दूरियाँ मिट जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं
दूर से ही तुम, जी भर के देखो
तुम ही कहो कैसे दूर से देखूँ
चँद को जैसे देखता चकोर है
गुमसुम सा है ...
चाँद छुपा ...

आजा रे आजा चन्दा कि जब तक तू न आयेगा
सजना के चेहरे को देखने, ये मन तरस जायेगा
न न चन्दा तू नही् आना, तू जो आया तो
सनम शरमा के कहीं चला जाये न

आजा रे आजा चन्दा, तू लाख दुआएं पायेगा
न न चन्दा तू नहीं आना, वरना सनम चला जायेगा
आँचल में तू छुप जाने दे
अरे नहीं बाबाम नहीं अभी नहीं, नहीं
ज़ुल्फ़ों में तू खो जाने दे
अरे नहीं बाबा, नहीं अभी नहीं नहीं
प्यार तो नाम है सबर का हमदम
वो ही भला बोलो कैसे करें हम
सावन की राह जैसे देखे मोर है
रहने भी दो जाने भी दो, अब छोड़ो न
यूँ मोड़ो न
ये समा, हाँ ये समा, कुछ अय्र है
आया रे आया चन्दा, अब हर ख़्वाहिश पूरी होगी
चान्दनी रात में हर सजनी अपने, सजना को देखेगी
चाँद छुपा ...

करवा चौथ हिंदी सॉन्ग, Karwa Chauth Songs in Hindi,(PHOTO: Social Media)

2-घर आज परदेसी

ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो कोयल कूके हूक उठाए
यादों की बंदूक चलाए
कोयल कूके हूक उठाए
यादों की बंदूक चलाए
बागों में झूलों के मौसम वापस आए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे
ओ बागों में झूलों के मौसम वापस आए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे(घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे)
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे(घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे)

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
इस गांव की अनपढ़ मिट्टी
पढ़ नहीं सकती तेरी चिट्ठी
ये मिट्टी तू आकर चूमे
तो इस धरती का दिल झूमे
माना तेरे हैं कुछ सपने
पर हम तो हैं तेरे अपने
भूलने वाले हमको तेरी याद सताए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे(घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे)
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे(घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे)

आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ
पनघट पे आई मुटियारें
छमछम पायल की झनकारें
खेतों में लहराई सरसों
कल परसों में बीते बरसों
आज ही आजा गाता हँसता
तेरा रस्ता देखे रस्ता
अरे छुकछुक गाड़ी की सीटी आवाज़ लगाए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे(घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे)
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे(घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे)

हं हं हं हं
हाथों में पूजा की थाली
हं हं हं हं हं हं हं हं
आई रात सुहागों वाली
हं हं हं हं हं हं हं हं
ओ चाँद को देखूं हं हं हं हं
हाथ मैं जोड़ूं हं हं हं हं
करवा चौथ का व्रत मैं तोड़ूं
हं हं हं हं
तेरे हाथ से पीकर पानी
दासी से बन जाऊं रानी
आज की रात जो मांगे कोई वो पा जाए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे(घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे)
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे(घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे)

ओ मन मितरा ओ मन मीता
वे तेनूं रब दे हवाले कीता
आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ
दुनियाँ के दस्तूर हैं कैसे
पागल दिल मजबूर है कैसे
अब क्या सुनना अब क्या कहना
तेरे मेरे बीच ये रैना
आ आ आ आ
आ आ आ आ
खत्म हुई ये आँख मिचौली
कल जाएगी मेरी डोली
मेरी डोली मेरी अर्थी न बन जाए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे
कोयल कूके हूक उठाए
यादों की बंदूक चलाए
बागों में झूलों के मौसम वापस आए रे

आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ
ओ माही वे (आ आ आ आ)
ओ चनवे (आ आ आ आ)
वे जिंदवा (आ आ आ आ)
ओ सजना (आ आ आ आ)
आ आ आ आ आ आ आ आ

करवा चौथ हिंदी सॉन्ग, Karwa Chauth Songs in Hindi, (PHOTO: Social Media)

3- तुझमें रब दिखता है

तू ही तो जन्नत मेरी, तू ही मेरा जूनून
तू ही तो मन्नत मेरी, तू ही रूह का सुकून
तू ही अंखियों की ठंडक, तू ही दिल की है दस्तक
और कुछ ना जानूं, मैं बस इतना ही जानूं
तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं
सजदे सर झुकता है, यारा मैं क्या करुं

कैसी है ये दूरी, कैसी मजबूरी
मैंने नज़रों से तुझे छू लिया
कभी तेरी खुशबू, कभी तेरी बातें
बिन मांगे ये जहाँ पा लिया
तू ही दिल की है रौनक, तू ही जन्मों की दौलत
और कुछ ना जानूं, बस इतना ही जानूं
तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं...

छम छम आए, मुझे तरसाए
तेरा साया छेड़ के चूमता..
तू जो मुस्काए, तू जो शरमाये
जैसे मेरा है खुदा झूमता..
तू मेरी है बरकत, तू ही मेरी इबादत
और कुछ ना जानूं, बस इतना ही जानूं
तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं...

श्रेया घोषाल
ना कुछ पूछा, ना कुछ मांगा
तूने दिल से दिया जो दिया
ना कुछ बोला, ना कुछ तोला
मुस्कुरा के दिया जो दिया
तू ही धूप, तू ही छाया
तू ही अपना पराया
और कुछ ना जानूं
बस इतना ही जानूं
तुझमें रब दिखता है
यारा मैं क्या करूं
सजदे सर झुकता है
यारा मैं क्या करूं
रब ने बना दी जोड़ी...

Karwa Chauth Songs in Hindi, करवा चौथ हिंदी सॉन्ग, PHOTO, (social media)

4-तेरे नाम से जी लूं

प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी
हो गई मैं मतवारी
बल बल जाऊँ अपने पिया को
हे मैं जाऊँ वारी वारी
मोहे सुध बुध ना रही तन मन की
ये तो जाने दुनिया सारी
बेबस और लाचार फिरूं मैं
हारी मैं दिल हारी
हारी मैं दिल हारी
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरी जान के सदके में कुछ ऐसा कर जाऊं
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं

हो जी, हां-हां जी
हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो जी, हां-हां जी
हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए
इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए
हंसते-हंसते आशिक सूली चढ़ जाए
इश्क का जादू सर चढ़कर बोले
इश्क का जादू सर चढ़कर बोले
खूब लगा लो पहरे रस्ते रब खोले

यही इश्क दी मर्ज़ी है
यही रब दी मर्ज़ी है
यही इश्क दी मर्ज़ी है
यही रब दी मर्ज़ी है
तेरे बिन जीना कैसा
हाँ खुदगर्ज़ी है
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो जी, हाँ-हाँ जी
हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
हो हो हो हो हो हो
हे मैं रंग रंगीली दीवानी
हे मैं रंग रंगीली दीवानी
हे मैं अलबेली मैं मस्तानी
गाऊँ बजाऊँ सबको रिझाऊं
हे मैं दीन धर्म से बेगानी
हे मैं दीवानी मैं दीवानी
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं

तेरी जान के सदके में कुछ ऐसा कर जाऊं
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो जी, हां-हां जी
हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
ऐ ऐ
तेरी दीवानी दीवानी(आ)
तेरी दीवानी दीवानी(आ)
तेरी दीवानी दीवानी(आ)
तेरी दीवानी दीवानी(आ)
तेरी दीवानी दीवानी

5- मेहंदी है रचने वाली

मेहंदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियां अब कलियां
हाथों में खिलनेवाली हैं
तेरे मन्न को जीवन को
नयी खुशियां मिलनेवाली है
मेहँदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियां अब कलियां
हाथों में खिलनेवाली हैं
तेरे मन्न को जीवन को
नयी खुशियां मिलनेवाली है

वो हरियाली बन्नो
ले जाना तुझको गुइयां
आने वाले है सइयां
थामेंगे आके बाइयां
गूंजेगी शहनाई
अंगनाई अंगनाई
मेहंदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियां अब कलियां
हाथों में खिलनेवाली हैं
तेरे मन्न को जीवन को
नयी खुशियां मिलनेवाली है
गाये मैया और मौसी
गाये बहना और भाभी
के मेहँदी खिल जाए
रंग लाये हरियाली बन्नी
गाये फूफी और चाची
गाये नानी और दादी
के मेहंदी मैं भाये
सज जाए हरियाली बन्नी

मेहँदी रूप सँवारे
हो मेहंदी रंग निखारे हो
हरियाली बन्नी के आँचल
में उतरेंगे तारें
मेहंदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियाँ अब कलियां
हाथों में खिलनेवाली हैं
तेरे मन्न को जीवन को
नयी खुशियां मिलनेवाली है
गाजे बाजे बाराती
घोडा गाडी और हाथी को
लाएंगे साजन तेरे
आँगन हरियाली बन्नी
तेरी मेहंदी वह देखेंगे
तो अपना दिल रखदेंगे वह
पैरों में तेरे
चुपके से हरियाली बन्नी
मेहँदी रूप संवारे
हो मेहंदी रंग निखारे हो
हरियाली बन्नी के आँचल
में उतरेंगे तारें
मेहँदी है रचनेवाली
हाथों में गहरी लाली
कहे सखियां अब कलियां
हाथों में खिलनेवाली हैं
तेरे मन्न को जीवन को
नयी खुशियां मिलनेवाली है...

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर पत्नी को दें ये प्यारे तोहफे, खुशी से खिल उठेगा चेहरा

\

Advertisement
Next Article