For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kashish Kapoor ने पॉपुलर क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- क्रिकेटर होंगे आप अपने घर पर, जाने पूरा मामला

06:33 PM Aug 13, 2025 IST | Arpita Singh
kashish kapoor ने पॉपुलर क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप  बोलीं  क्रिकेटर होंगे आप अपने घर पर  जाने पूरा मामला

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा से ही विवादों और ड्रामे का गढ़ रहा है। यहां हर सीज़न में कुछ ऐसा जरूर होता है, जो शो खत्म होने के बाद भी महीनों तक चर्चा में रहता है। इस बार सुर्खियों में हैं ‘बिग बॉस 18’ की एक्स-कंटेस्टेंट Kashish Kapoor,  शो के दौरान अपने ग्लैमरस अंदाज़ और बिंदास बोलने के लिए जानी जाने वाली कशिश ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने फैंस और मीडिया दोनों को चौंका दिया है।

Kashish Kapoor ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि ‘बिग बॉस’ में रहते हुए एक पॉपुलर भारतीय क्रिकेटर ने उनसे प्राइवेट मीटिंग की डिमांड की थी। कशिश के मुताबिक, वह क्रिकेटर शो में मेहमान के तौर पर आए थे और मुलाकात के बाद उनसे दोबारा मिलने की इच्छा जताई थी। लेकिन कशिश का जवाब सुनकर शायद वह क्रिकेटर भी हैरान रह गए होंगे। कशिश ने कहा –

“क्रिकेटर होंगे आप अपने घर पर, लेकिन मेरे लिए तो आप सिर्फ एक लड़के हैं।”

kashish-kapoor
kashish-kapoor

क्रिकेटर की पहचान पर सस्पेंस

Kashish Kapoor ने उस क्रिकेटर का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि वो बहुत पॉपुलर हैं और करोड़ों फैंस उनके दीवाने हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर वो क्रिकेटर कौन हो सकते हैं। ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर कई यूज़र्स ने इस बयान पर मीम्स भी बना दिए हैं।

 

पहले भी रही हैं सुर्खियों में

ये पहली बार नहीं है जब Kashish Kapoor किसी विवाद या चर्चा में आई हों। कुछ महीने पहले जुलाई में उनके घर चोरी की घटना ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। खबरों के मुताबिक, उनके घर से करीब 4.5 लाख रुपये नकद चोरी हो गए थे। उस समय भी कशिश ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपना दर्द बयां किया था।

 

सोशल मीडिया की स्टार हैं Kashish Kapoor

 

Kashish Kapoor का सोशल मीडिया प्रेज़ेंस काफी स्ट्रॉन्ग है। इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं, और उनके हर पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ लाइफ अपडेट्स, ट्रैवल फोटोज़ और स्टाइलिश लुक्स शेयर करती रहती हैं।

 

फैंस की राय बंटी हुई

जहां कई लोग Kashish Kapoor की इस बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स का कहना है कि यह स्टेटमेंट सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दिया गया है। एक फैन ने लिखा – “कशिश, आपने सही किया, कोई भी लड़की अपने सेल्फ-रिस्पेक्ट से बड़ा कुछ नहीं मानती।”

वहीं एक और यूज़र ने कमेंट किया – “शायद बिग बॉस का असर है, सब कुछ कैमरे के लिए बोलना पड़ता है।”

 

महिला सशक्तिकरण की मिसाल

कशिश के इस बयान को कई लोग महिला सशक्तिकरण की मिसाल मान रहे हैं। उनका कहना है कि किसी का प्रोफेशन या पॉपुलैरिटी आपके डिसीजन को प्रभावित नहीं करनी चाहिए। अगर आप सहज महसूस नहीं करते, तो ‘ना’ कहना बिल्कुल सही है, चाहे सामने वाला कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो।

 

बिग बॉस और विवाद – पुरानी दोस्ती

‘बिग बॉस’ का इतिहास देखें, तो ऐसे खुलासे नए नहीं हैं। हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट अपने निजी अनुभवों को शेयर कर चर्चा में आ ही जाता है। कभी रिश्तों पर खुलासे, कभी फिल्म इंडस्ट्री के राज़, तो कभी पॉलिटिक्स के किस्से – ये शो हमेशा ड्रामा और रियल-लाइफ कहानियों का मिश्रण पेश करता है।

अब देखना ये होगा कि क्या Kashish Kapoor आगे चलकर उस क्रिकेटर का नाम भी सामने लाएंगी या नहीं। फिलहाल उन्होंने इतना जरूर कहा है कि उनके पास इस मामले से जुड़े सबूत भी हैं, लेकिन वो पब्लिक में लाना चाहेंगी या नहीं, ये फैसला वक्त आने पर होगा।

Also Read: Abir Gulal Ban: Fawad Khan और Vani Kapoor की फिल्म को मिली रिलीज डेट, क्या भारत में दिखेगी फिल्म?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×