Koffee With Karan के लिए कैटरीना कैफ ने चुना इतना महंगा आउटफिट, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
कैटरीना कैफ जल्द ही कॉफी विद करण सीजन 7 में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस के प्रशंसक जहां उन्हें शो में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं शो से एक्ट्रेस का लुक सामने आ चुका है। वहीं अभिनेत्री ने शो में जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत सामने आई है जिसे सुनकर सबके होश उड़ जाएंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म मेकर करण जौहर
के शो कॉफी विद करण सीजन 7 में बतौर गेस्ट शिरकत करने वाली हैं। कैटरीना शो में
अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत के को-स्टार्स सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के
साथ नजर आने वाली हैं। इस खबर को एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो के
साथ कंफर्म किया है।
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की
है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कॉफ़ी के लिए कोई?” इस फोटो में अभिनेत्री ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप वाली शर्ट ड्रेस पहने नजर आ
रही हैं। अपने इस कैजुएल लुक में भी अदाकारा काफी स्टाइलिश लग रही हैं। कैट के
फैंस उन्हें शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।
वहीं एक्ट्रेस की इस तस्वीर के सामने आने के बाद अब इस
ड्रेस की कीमत भी सामने आई है। जो किसी को भी हैरान कर देगी। कैटरीना ने जो ड्रेस
पहनी है वह मोंसे लेबल की है और इसकी कीमत लगभग 1,390 USD है यानी 1,10,000 रुपये है। अपने सिंपल लुक के लिए पहचाने जाने वाली कैटरीना
ने इस ड्रेस के साथ अपना मेकअप काफी मिनिमम रखा है।
गौर करने वाली बात ये है कि फोन भूत की स्टार कास्ट फिल्म
मेकर करण जौहर के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आ रही है। कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर पहली
बार इस फिल्म स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखने वाले हैं। यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों
में रिलीज होगी। इस फिल्म को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है, वहीं फिल्म फरहान
अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।
कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो फोनभूत के अलावा
अभिनेत्री जल्द ही सलमान खान स्टारर टाइगर 3 में एक्शन करती दिखाई देंगी। वहीं
कैटरीना अपनी फिल्म मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी।वहीं कैट को आलिया
भट्ट और प्रियंका चोपड़ा की को-स्टार के तौर पर जी ले जरा में अभिनय करने के लिए एक्सेल
एंटरटेनमेंट द्वारा भी साइन किया गया है।