Katrina Kaif First Karwa Chauth: एक्ट्रेस को 8.30 बजते ही लगने लगी थी भूख, बार-बार गूगल पर करती रहीं सर्च

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं। इस कपल की केमिस्ट्री को फैंस हमेशा बेहद पसंद करते हैं

वहीं दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं

इन सबके बीच एक पुराने इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के पहले करवा चौथ के बारे में एक मजेदार किस्से का खुलासा किया था।
एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने बताय था,कैटरीना कैफ ने Google से पूछा कि वह चंद्रमा को कब देख पाएगी, गूगल ने कहा रात 8:30 बजे।

विक्की ने कैटरीना से कहा कि चाँद गूगल की बात नहीं मानेगा; यह तब आएगा जब यह चाहेगा

Google बादलों की मूवमेंट भविष्यवाणी नहीं कर सकता,देरी हुई, और वह बोली, ‘यह नहीं आया है’ मैंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं इसे बुला रहा हूं

विक्की ने कहा गूगल द्वारा रात 8:30 बजे बताए जाने तक वह बिल्कुल ठीक थी, उसके बाद, वह बोली, ‘अब मुझे भूख लग रही है

एक डिजिटल पोर्टल के साथ एक अन्य बातचीत में कैटरीना ने खुलासा किया था कि विक्की ने भी करवा चौथ पर उनकी सलामती के लिए व्रत रखा था

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी।

Join Channel