पहले करवा चौथ पर विक्की कौशल के कल्चर मे ढली कैटरीना कैफ, हिंदुस्तानी लिबाज़ मे देख फैंस हुए क्रेजी
इस वक़्त सोशल मीडिया पर सेलेब्स की करवा चौथ की तस्वीरें छाई हुई है। नई- नई दुल्हन बनी कैटरीना का ये पहला करवा चौथ था जो उन्होंने बड़े ही पारम्परिक अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। कैटरीना की अब कई तस्वीरें सामने आई है जिनमे वो बड़ी ही प्यारी लग रही है।
03:28 PM Oct 14, 2022 IST | Desk Team
इस वक़्त सोशल मीडिया पर सेलेब्स की करवा चौथ की तस्वीरें छाई हुई है। हर एक्ट्रेस इस दिन पर सझ- धज कर बड़ी ही हसीं लगी। लेकिन फैंस की नज़रे इस वक़्त ऐसी एक्ट्रेसेस पर टिकी हुई है जिनका ये पहला करवा चौथ था। आपको बता दे, हाल ही में बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस शादी के बंधन में बंधी है। इन्ही में से एक है कैटरीना कैफ। आपको बता दे, नई- नई दुल्हन बनी कैटरीना का भी ये पहला करवा चौथ था जो उन्होंने बड़े ही पारम्परिक अंदाज़ में सेलिब्रेट किया।
कैटरीना और विक्की एक दूसरे से कितना प्यार करते है ये तो अब सब जान ही चुके है, लेकिन अब इस ख़ास दिन पर कैटरीना को देख एक बार फिर फैंस इनके दीवाने हो गए है। कैटरीना की अब कई तस्वीरें सामने आई है जिनमे वो बड़ी ही प्यारी लग रही है। साड़ी पहने, माथे पर बिंदी और मांग में सिन्दूर लगाए कैटरीना ने वाकई कहर ढा दिया है। गले में मंगलसूत्र और हाथो में चूड़ा के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया।
वही कुछ तस्वीरों में वो पूजा करती दिखाई दे रही है, तो कुछ में विक्की कौशल के साथ पोज़ देती नज़र आई। इस ख़ास मौके पर कैटरीना के साथ विक्की कौशल के मम्मी पापा यानी एक्ट्रेस के सास ससुर भी दिखाई दिए। पूरी फैमिली की बॉन्डिंग देख अब फैंस एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटा रहे है।
Advertisement
लोगो का कहना है कि कैटरीना ने अपने पति विक्की के लिए जिस तरह खुद को उनके कल्चर में ढाला है वो काबिले तारीफ है। एक्ट्रेस का ये बहु वाला अवतार देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लोगो ने इन दोनों को बेस्ट कपल और बेस्ट बॉलीवुड कपल के टैग दे दिए है।
ये कहना गलत नहीं होगा कि विक्की और कैटरीना ने पहले करवा चौथ के साथ ही बाकी बी- टाउन सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया है। सबको छोड़ अब फैंस इन्ही की तारीफों में जुट गए है।
Advertisement