Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Katrina Kaif Upcoming Movie: इन फिल्मों के साथ सिनेमाघर में छाने को तैयार है बर्थडे गर्ल कटरीना कैफ

अगर कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल एक्ट्रेस बहुत बिजी है। आइए जानते किन फिल्मों में नजर आएंगी मिस कौशल।

02:48 PM Jul 16, 2022 IST | Desk Team

अगर कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल एक्ट्रेस बहुत बिजी है। आइए जानते किन फिल्मों में नजर आएंगी मिस कौशल।

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल
कटरीना का आज जन्मदिन है। कटरीना आज 39 साल हो गई। इस खास मौके को सेलिब्रेट
करने के लिए अपने पति विक्की कौशल और दोस्तों के साथ कटरीना मालदीव गई है। शादी
के बाद ये कटरीना का पहला बर्थडे है तो जाहिर सी बात सेलिब्रेशन भी खास ही होगा।
अगर कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल एक्ट्रेस बहुत बिजी है। आइए
जानते किन फिल्मों में नजर आएंगी मिस कौशल।

Advertisement

फोन भूत-

कैटरीना कैफ जल्द ही फोन
भूत में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कटरीना के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत
चतुर्वेदी भी दिखेंगे। फोन भूत एक कॉमेडी- हॉरर ड्रामा फिल्म है जिसे गुरमीत सिंह
ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के मेकर्स 4 नंवबर को फिल्म रिलीज करने की घोषणा की
है।

टाईगर 3-

सलमान-कटरीना की हिट फिल्म
टाईगर, टाईगर जिंदा है के बाद स्पाई थ्रिलर टाईगर 3 की जल्द ही बाक्स ऑफिस पर
दस्तक देनी वाली है। फिल्म में एक बार फिर सलमान-कटरीना की हिट जोड़ी नजर आएगी।
इसके साथ ही कटरीना को एक्शन करते देखने का भी मौका मिलेगा। वहीं, इन दोनों के
अलावा फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे
हैं।

मैरी क्रिसमस-

कटरीना के बस्ते में
श्रीराम राघवन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मैरी क्रिसमस भी है। फिल्म में कटरीना के
साथ तमिल स्टार विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि पहली बार बड़े पर्दे
पर ये जोड़ी दिखाई देने वाली है।

जी ले जरा-

फरहान अख्तर का ड्रीम
प्रोजेक्ट जी ले जरा में कटरीना कैफ के साथ-साथ आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी
नजर आएंगी। हालांकि फिल्म अभी तक फ्लोर पर नहीं जा सकी है। मेकर्स की इस फिल्म की घोषणा
काफी पहले कर चुके है।

सुपरवुमेन फिल्म-

इतना ही नहीं,
कटरीना कैफ के हाथों निर्देशक अली अब्बास जफर
की एक सुपरवुमेन फिल्म भी है। हालांकि फिलहाल लंबे वक्त से इस फिल्म को लेकर कोई
अपडेट सामने नहीं आया है। 
काफी दिनों से
कटरीना मीडिया और लाइमलाइट से दूर है। जिस वजह से फैंस कटरीना के प्रेग्नेंट होने
की आशंका जता रहे थे। खबर तो ये भी थी कि कटरीना के बर्थडे पर दोनों कपल अनाउंसमेंट
भी कर सकते है। खैर अभी तक कटरीना की प्रेगनेंसी का कोई अपडेट नहीं आया है।

Advertisement
Next Article