टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Katrina Kaif का पहला करवाचौथ रहा काफी स्पेशल, Vicky Kaushal ने कुछ इस अंदाज में जाहिर किया अपना प्यार

कैटरीना कैफ ने शादी के बाद अपने पति और परिवार के साथ अपना पहला करवाचौथ मनाया। कैटरीना ने तो विक्की के लिए व्रत रखा ही, लेकिन अपनी बीवी के लिए विक्की भी पूरे दिन भूखे रहे थे।

03:07 PM Oct 15, 2022 IST | Desk Team

कैटरीना कैफ ने शादी के बाद अपने पति और परिवार के साथ अपना पहला करवाचौथ मनाया। कैटरीना ने तो विक्की के लिए व्रत रखा ही, लेकिन अपनी बीवी के लिए विक्की भी पूरे दिन भूखे रहे थे।

Advertisement

बीते दिनों
करवाचौथ का त्यौहार पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। ऐसे में टीवी
के साथ बी-टाउन की तमाम अदाकाराओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा,
लेकिन करवाचौथ के मौके पर इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा जिस एक्ट्रेस की हुई, वो थी
शादी के बाद अपने पति और परिवार के साथ अपना पहला करवाचौथ मनाने वाली कैटरीना कैफ
की। कैटरीना ने तो विक्की के लिए व्रत रखा ही, लेकिन अपनी बीवी के लिए विक्की भी
पूरे दिन भूखे रहे थे।

कैटरीना कैफ का
ये पहला करवाचौथ था और इस मौके पर कैटरीना लाल रंग की साड़ी में बला की खबसूरत लग
रही थी। कैटरीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही। कैटरीना ने अपने
करवाचौथ व्रत के बारे में कहा कि पहले करवा चौथ का एक्सपीरियंस काफी अच्छा था। इसके
साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनके पति विक्की कौशल ने भी उनकी लंबी उम्र
के लिए उनके लिए व्रत रखा था। विक्की का ये अंदाज अब कैटरीना के साथ साथ उनके फैंस
को काफी अच्छा लग रहा है।

हाल ही में एक मीडिया
इंटरव्यू में कैटरीना ने इस बात का खुलासा किया कि
इस त्योहार में उनके लिए सबसे प्यारी बात ये थी कि विक्की
ने उनके लिए व्रत रखा था। इसके साथ ही कैटरीना ने कहा विक्की ने अपने मन से ही ये
फैसला लिया था और कैटरीना ने उन्हें व्रत नहीं रखने को कहा था। कैटरीना कहती है,
मैंने विक्की से कहा था कि मैं अकेले व्रत रख
लूंगी
, लेकिन विक्की नहीं मानें
और उन्होंने भी साथ में व्रत रखा और ये मेरे लिए दिल छू लेने वाली बात थी।

कैटरीना ने इसके साथ
ही ये भी कहा कि उनके पहले करवा चौथ पर विक्की के साथ साथ उनकी फैमिली उनके साथ थी
और इस मौके पर सबने काफी एंजॉय किया। कैटरीना की बात से तो साफ है कि कुल मिलाकर
उनके पहले करवाचौथ का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा और जिस तरह से उनके पति विक्की
कौशल ने उनके लिए व्रत रखा था, उसने उनके दिन को और भी ज्यादा खास बना दिया।

Advertisement
Next Article