टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कविता जैन ने की विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा

NULL

01:14 PM Apr 14, 2018 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम : हरियाणा सरकार की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने आज गुरुग्राम जिला में पडऩे वाले नगर पालिका व नगर परिषद् क्षेत्रों के अधिकारियों की बैठक ली और गुरुग्राम के शहरी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल भी उपस्थित थे। गुरुग्राम के आयोजित इस बैठक में बिजली व पानी सहित 9 अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

इस अवसर पर श्रीमति जैन ने कहा कि आज गुरुग्राम जिला पर पूरे देश की नज़र हैं, इसलिए जरूरी है कि यहां पर काम लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप हों। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गुरुग्राम जिला की फरूखनगर, हैलीमंडी, पटौदी नगरपालिका व सोहना नगर परिषद् में लोगों को विकास संबंधी अच्छी व बेहतर सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लोगों को वे सभी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए जिसके वे पात्र हैं। इन क्षेत्रों में विकास कार्य कैसे होने है, लोगों की समस्याएं क्या हैं, उनकी अपेक्षाएं क्या हैं और उन समस्याओं के समाधान के लिए किस प्र्रकार की कार्यशैली अपनाने की आवश्यकता है, इन सभी बिंदुओं पर विचार करके ही नगर निगम, नगरपालिका व नगर परिषद् क्षेत्रों में काम करवाएं।

 इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकाय द्वारा लोगों को क्या-क्या ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही हैं और इन सुविधाओं को लाभ जनता को किस प्रकार मिलना है, इस पर भी विचार करें। श्रीमति जैन ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र की खुबसूरती है कि हम एकजुट होकर आपसी तालमेल से काम करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अधिकारियों को उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाएं और सीवर, पानी, सड़के, नालों की सफाई, बिजली व्यवस्था को और अधिक बेहतर करवाने में अपना सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि आज हम अर्बनाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए जरूरी है कि अपने क्षेत्र में हो रहे निर्माण व बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए भविष्य की प्लानिंग तैयार करें। उन्होंने कहा कि आज हमें विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए एकजुटता से काम करने की जरूरत है ताकि हम एक दूसरे के सहयोग से लोगों की समस्याओं को दूर कर सकें। उन्होंने आज आयोजित बैठक में स्वच्छता के स्टेटस के बारे में भी समीक्षा की।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– एमके अरोड़ा

Advertisement
Next Article