Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

KBC17 News: क्या था वो सवाल? जिसका जवाब न देने पर 1 करोड़ जीतने से चूक गईं Kashish

07:11 PM Aug 14, 2025 IST | Amit Kumar
KBC17 News

KBC17 News: 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' (KBC17) की शुरुआत मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शानदार अंदाज़ में की। शो की परंपरा के अनुसार, सबसे पहले 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' राउंड खेला गया, जिसमें कई प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस राउंड से हर्षित शर्मा और कशिश सिंघल चुने गए और दोनों ने 'जल्दी 5' राउंड खेला। इसमें जीत हासिल कर 21 साल की Kashish सिंघल हॉट सीट पर पहुंच गईं।

हॉट सीट पर बैठने के बाद Kashish ने बताया कि वह अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रही हैं। बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि उन्हें गणित क्यों पसंद है। कशिश ने बताया कि गणित उन्हें सबसे आसान विषय लगता है और वह इसे बहुत पसंद करती हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा कि उन्हें गणित से बिल्कुल भी लगाव नहीं था और वह मुश्किल से पास हुए थे।

Advertisement

प्रतियोगी की तैयारी और अनुशासन

Kashish  ने आगे बताया कि उन्होंने बारहवीं के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी। बिग बी ने उनके अनुशासन की सराहना की और विशेष रूप से रक्षा बलों की तरह कशिश के समर्पण की तारीफ की। खेल की शुरुआत 5,000 रुपये के सवाल से हुई। सवाल था – “2025 में रिलीज होने वाली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' किस खेल पर आधारित है?” इस पर कशिश को थोड़ी परेशानी हुई, तो उन्होंने अपनी पहली लाइफलाइन ली और फिर ऑप्शन B) बास्केटबॉल चुना।

25 लाख की शानदार जीत

खेल आगे बढ़ता गया और Kashish ने सही उत्तर देते हुए 25 लाख रुपये जीत लिए। इस खुशी के मौके पर अमिताभ बच्चन ने उनके पिता को वीडियो कॉल किया। पिता भावुक हो गए जब कशिश ने कहा कि अब वह परिवार का सारा कर्ज चुका सकती हैं।

50 लाख के सवाल का सही जवाब

50 लाख के सवाल में पूछा गया, “इनमें से किस ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता के दादा, सरदारी लोल मल्होत्रा, पंजाब के होटल व्यवसायी थे?” जवाब न पता होने पर कशिश ने ऑडियंस पोल लाइफलाइन ली और फिर ऑप्शन A) सबस्टेन कोए चुनकर सही उत्तर दिया।

1 करोड़ के सवाल पर खेल छोड़ा

1 करोड़ रुपये के सवाल ने Kashish को सोच में डाल दिया। सवाल था – “विसिगोथ्स के किस राजा ने रोम की घेराबंदी हटाने के बदले काली मिर्च की फिरौती मांगी थी?” जवाब को लेकर अनिश्चित होने पर उन्होंने आखिरी लाइफलाइन का उपयोग किया। फिर भी उत्तर का अंदाज़ा न लग पाने पर उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया। खेल छोड़ने के बाद उन्होंने ऑप्शन B) आयमेरिक चुना, लेकिन सही उत्तर था – ऑप्शन C) अलारिक। इस तरह कशिश ने 50 लाख रुपये की बड़ी धनराशि जीतकर शो से विदाई ली।

Independence Day के मौके पर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फैंस को दिया खास सरप्राइज

Independence Day: जैसे-जैसे देश अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार ने देश की स्वतंत्रता की भावना का सम्मान करने के लिए एक प्लेटफॉर्म-व्यापी पहल, ऑपरेशन तिरंगा की शुरुआत की है। सोच-समझकर तैयार की गई “तिरंगा एक, कहानियाँ अनेक” के माध्यम से शक्तिशाली आख्यानों से युक्त यह पहल भारतीय तिरंगे में सन्निहित अनेक पहचानों, भावनाओं और आदर्शों को प्रतिबिंबित करती है।

दरअसल, 15 अगस्त आज़ादी का त्योहार है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने यह खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत अब इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद सारे शोज और वेब सीरीज यूजर्स को फ्री में देखने को मिलेंगे। यह छुट्टी का दिन होता है, ऐसे में लोग अपना क्वालिटी टाइम फैमिली के साथ OTT पर फिल्में और शोज देखकर बिताते हैं।

Independence Day पर फ्री में देख सकेंगे Jio Hotstar

बता दें कि यह ऑफर सभी को मिलने वाला है। इसके लिए यूजर्स को स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या फिर लैपटॉप में जियो हॉटस्टार साइट या ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद यूजर्स अपने नंबर से लॉगिन कर सकते हैं और सभी तरह का कंटेंट देख सकते हैं। बता दें कि इस दिन किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की मांग नहीं की जाएगी। हालांकि, जियो हॉटस्टार पर चुनिंदा कंटेंट का विकल्प हमेशा ओपन रहता है।

आगे पढ़ें...

 

Advertisement
Next Article