For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन ब्रीड्स के डॉग्स पालना भारतीयों को पड़ सकता है भारी!

इन ब्रीड्स के डॉग्स पालना भारतीयों को पड़ सकता है भारी!

09:28 AM Nov 05, 2024 IST | Ritika Jangid

इन ब्रीड्स के डॉग्स पालना भारतीयों को पड़ सकता है भारी!

इन ब्रीड्स के डॉग्स पालना भारतीयों को पड़ सकता है भारी

इंसानों का सबसे अच्छा और वफेदार दोस्त पालतू जानवरों में कुत्तों को माना जाता है। कई भारतीय इन्हें पालने का शौक भी रखते हैं। लेकिन ऐसे कुछ डॉग्स होते हैं, जिन्हें आपको नहीं पालना चाहिए। चलिए जानते हैं क्यों

अलास्का मामाम्यूट (Alaskan Malamute)

इन डॉग्स अलास्का के ठंडे वातावरण में भारी सामानों को खींचने के लिए पाला गया था। लेकिन भारत की गर्म जलवायु इसके लिए सही नहीं है

बॉक्सर (Boxer)

बॉक्सर ब्रैकीसेफेलिक होते है यानी इनमें एनर्जी ज्यादा होती है जिस कारण ये काफी गर्म होते हैं। भारत की जलवायु में इसे रखना मुश्किल है

चाउ चाउ (Chow Chow)

मोटे फर कोट और अपने भारी शरीर के कारण चाउ चाउ भारत की जलवायु ठीक नहीं है

अकिता (Akita)

ठंड के मौसम में अकिता को उसका मोटा डबल कोट गर्मी देने में मदद करता है

इंग्लिश बुलडॉग (English Bulldog)

ये इंग्लैंड का डॉग है। इसलिए भारतीय जलवायु में ये एडजस्ट नहीं कर पाता है

बोस्टन टेरियर्स (Boston Terrier)

बॉस्टन टेरियर का मुंह छोटा होता है, जिसकी वजह से यह दूसरे कुत्तों की तरह हाफंकर खुद को ठंडा नहीं रख पाते। इसलिए ठंडा माहौल ही इनके लिए ठीक रहता है

पेकिंगीज (Pekingese)

पेकिंगीज झबरीले बालों वाला कुत्ता होता है, ये गर्म जलवायु को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए भारत में आप इन्हें पाल सकते हैं

फ्रेंच बुलडॉग (French Bulldog)

फ्रेंच बुलडॉग, इंग्लिश बुलडॉग की एक नस्ल हैं, ये भी गर्म वातावरण में नहीं रह सकते हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×