केजरीवाल का ऐलान, होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दिल्ली सरकार देगी योगा क्लास, आज पहुंच जाएगा लिंक
दिल्ली के निवासी जो कोविड संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में हैं, उनके लिए केजरीवाल सरकार योगा क्लासेस की शुरुआत करेगी।
01:02 PM Jan 11, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली के निवासी जो कोविड संक्रमण के कारण घर में अलग (होम आइसोलेशन) हैं, उनके लिए केजरीवाल सरकार अब योग आसन और प्राणायाम (श्वास व्यायाम) की मदद से “प्रतिरक्षा को बढ़ावा” देने के लिए योग क्लासेस की शुरुआत करेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली सरकार होम आइसोलेशन के तहत सभी कोविड रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत एक नई पहल शुरू कर रही है। योग प्रतिरक्षा को बढ़ाता है … हम उन्हें आज एक लिंक भेजेंगे और कल से अलग-अलग बैचों में कक्षाएं शुरू करेंगे।
Advertisement
होम आइसोलेशन में रहे रहे लोगों के लिए लगाई जाएंगी योग क्लासेस
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, पिछले दिनों में दिल्ली में भी आंकड़ों में इजाफा देखा गया। लेकिन दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। अभी केवल 1500-2000 बेड भरे हैं, बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं। सरकार ने योगशाला कार्यक्रम के तहत एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत हर दिन 8 क्लास होंगी, किसी भी क्लास के लिए मरीज फ्री में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इन क्लासों में 40,000 मरीज एक साथ योग कर सकेंगे।
दिल्ली सरकार ने लागू की सख्त पाबंदियां
ओमिक्रॉन संस्करण द्वारा संचालित कोविड के बढ़ते मामलों के बीच, दिल्ली सरकार ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, रेस्तरां में डाइन-इन सुविधा को बंद करने और निजी कार्यालयों के लिए घर से काम करना अनिवार्य करने जैसे कई प्रतिबंध लगाए हैं। बता दें कि दिल्ली में सोमवार को 19166 कोरोना के नए मामले सामने आए। पिछले दिनों से ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना के मामले बढ़ने की बजाय घटे हैं। रोजाना कोरोना के मामले अगले दिन से ज्यादा दर्ज किए जाते थे लेकिन आज पहली बार मामले कम हुए हैं।
दिल्ली में कोरोना के आतंक के बीच लागू हुई सख्त पाबंदियां, सभी प्राइवेट दफ्तर हुए बंद, जानें कहां मिली छूट
Advertisement