Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केजरीवाल ने राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा का किया स्वागत, कहा- अच्छे काम के लिए सही समय नहीं होता

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वे आज और कल भी और ज्यादा घोषणाएं करें कोई समस्या नहीं है।

03:21 PM Feb 05, 2020 IST | Desk Team

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वे आज और कल भी और ज्यादा घोषणाएं करें कोई समस्या नहीं है।

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनावों से तीन दिन पहले ट्रस्ट का गठन करने की घोषणा पर आप सुप्रीमो और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि ‘‘अच्छे काम’’ के लिए सही समय नहीं होता। 
Advertisement
आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने केंद्र के निर्णय का स्वागत किया और देश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अच्छी चीज है। संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए क्या केंद्र की भाजपा सरकार ने यह घोषणा की है तो उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग समय के बारे में पूछ रहे हैं। अच्छे काम के लिए सही समय नहीं होता।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वे आज और कल भी और ज्यादा घोषणाएं करें। कोई समस्या नहीं है।’’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में पिछले वर्ष नवम्बर में राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के आलोक में अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट का गठन करने की घोषणा की। 
Advertisement
Next Article