Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केजरीवाल का भाजपा पर कटाक्ष- सिसोदिया पर CBI की छापेमारी के बाद गुजरात में आप का Vote 4% तक बढ़ा

केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘सीबीआई ने सिसोदिया के आवास पर छापा मारा, उनके गांव गयी तथा उनके बैंक लॉकर की तलाशी ली।

02:45 PM Sep 01, 2022 IST | Desk Team

केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘सीबीआई ने सिसोदिया के आवास पर छापा मारा, उनके गांव गयी तथा उनके बैंक लॉकर की तलाशी ली।

पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी पर सियासी संकट जारी था और बताया जा रहा था कि केजरीवाल की आबकारी नीति पर विपक्ष जमकर चढ़ाई कर रहा था। इसी मुद्दे को लेकर मनीष सिसोदिया पर जमकर भाजपा की तरफ से बयानबाजी हुई थी। हालांकि, राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्तीवार को औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि जब सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था तो उस समय उनके हाथ में कुछ नहीं आया था जिसकी वजह से गुजरात राज्य में आम आदमी पार्टी को क्लिन चिट मिला और पार्टी की मत चार प्रतिशत बढ़ भी गया।
Advertisement
सीबीआई ने सिसोदिया के आवास पर छापा मारा- केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि अगर सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाता है तो यह मत प्रतिशत छह फीसदी तक बढ़ जाएगा।केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘सीबीआई ने सिसोदिया के आवास पर छापा मारा, उनके गांव गयी तथा उनके बैंक लॉकर की तलाशी ली। सीबीआई के लोग कहते हैं कि उन्हें सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला लेकिन उन पर उन्हें गिरफ्तार करने का दबाव है।’’उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई के सिसोदिया के खिलाफ छापे मारने के बाद गुजरात में आप का मत प्रतिशत चार फीसदी तक बढ़ गया है। अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो यह छह फीसदी तक बढ़ जाएगा।’’
केजरीवाल का भाजपा पर कटाक्ष- कही यह बड़ी बात
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेताओं ने आप विधायकों को खरीदने की कोशिश की लेकिन उनके किसी भी विधायक ने उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया।केजरीवाल ने कहा, ‘‘पूरी तरह से भ्रष्ट पार्टी में शिक्षित लोगों की कमी है जबकि ‘कट्टर ईमानदार’ पार्टी में पढ़े-लिखे, आईआईटी डिग्रीधारक लोग हैं। वे विधायकों को खरीदने के लिए 20-50 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। अगर मैं स्कूल तथा अस्पताल बनाना चाहता हूं तो क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं।’’गौरतलब है कि आप सरकर यह बताने के लिए सोमवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लेकर आयी कि दिल्ली में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ विफल हो गया है।
Advertisement
Next Article