केरल के विधायक ने लोगों से ये अनोखी अपील करते हुए कहा- मुझे फूलों की माला नहीं, किताबें........
केरल के एक विधायक इन दिनों सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
11:40 AM Nov 21, 2019 IST | Desk Team
केरल के एक विधायक इन दिनों सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल लोगों से उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि उनसे जब भी आप मिलेंगे तो उन्हें किताबें भेंट करें फूलों की जगह।
Advertisement
वट्टियाेरकोवु के विधायक वीके प्रशांस ने यह अपील लोगों से की है। दरअसल यह अपील उनके नेक काम का हिस्सा है। बता दें कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में जाे सरकारी स्कूल हैं उनके लिए वह पुस्तकें दान करना चाहते हैं। साथ ही नई लाइब्रेरी भी खोलना चाहते हैं।
लोगों से गुजारिश की ऐसे
उन्होंने अपनी पोस्ट की मदद से किताबें भेंट करने के लिए लोगों से गुजारिश की। उन्होंने कहा कि मुझे गले में फूलों के हार की जगह किताबें भेंट कर दें।
लोगों ने दी 3500 से ज्यादा किताबें
फेसबुक पर एक तस्वीर प्रशांत ने पोस्ट की जिसमें किताबें उन्हें लोगों ने दान में दी हैं। बता दें कि 3500 से ज्यादा किताबें प्रशांस को दान में दी हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में वह इन किताबों को सौंप देंगे। लोगों से किताबे दान में देने के लिए प्रशांत ने धन्यवाद किया।
लोगों ने दी किताबें
शिक्षा ताकि बेहतर हो
लोग उन्हेें बुलाते हैं मेयर ब्रो
Advertisement