W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

केरल आरटी मिशन को आईसीटीएस पुरस्कार में मिले चार स्वर्ण पदक

केरल के ‘जिम्मेदार पर्यटन’ (आरटी) अभियान को मध्य प्रदेश सरकार और ब्रिटेन स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) इंटरनेशनल की तरफ से स्थापित आईसीआरटी इंडियन सबकॉन्टिनेंट अवार्ड्स में चार स्वर्ण पदक मिले हैं।

03:20 PM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

केरल के ‘जिम्मेदार पर्यटन’ (आरटी) अभियान को मध्य प्रदेश सरकार और ब्रिटेन स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) इंटरनेशनल की तरफ से स्थापित आईसीआरटी इंडियन सबकॉन्टिनेंट अवार्ड्स में चार स्वर्ण पदक मिले हैं।

केरल आरटी मिशन को आईसीटीएस पुरस्कार में मिले चार स्वर्ण पदक
Advertisement
केरल के ‘जिम्मेदार पर्यटन’ (आरटी) अभियान को मध्य प्रदेश सरकार और ब्रिटेन स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) इंटरनेशनल की तरफ से स्थापित आईसीआरटी इंडियन सबकॉन्टिनेंट अवार्ड्स में चार स्वर्ण पदक मिले हैं।
Advertisement
केरल आरटी मिशन के राज्य समन्वयक के रूपेश कुमार ने भोपाल में एक समारोह में मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से पुरस्कार प्राप्त किया। आरटी मिशन समूचे केरल में जिम्मेदार पर्यटन की पहल के प्रसार और इसके क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की तरफ से गठित नोडल एजेंसी है। केरल के पर्यटन मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास ने कहा कि आरटी मिशन ने प्लास्टिक कचरा उन्मूलन, जल संरक्षण, पर्यटन क्षेत्र में विविधीकरण और कोविड-19 के बाद पर्यटन के पुनरुद्धार की श्रेणी में शीर्ष सम्मान हासिल किया है।
रियास ने देश भर में पर्यटन पहल के लिए मिशन के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ”अधिक लोगों के अनुकूल पर्यटन पहल विकसित करने के प्रयास जारी हैं।” पर्यटन विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ”इसके साथ ही केरल जिम्मेदार पर्यटन की चार श्रेणियों में विश्व पर्यटन बाजार पुरस्कारों के लिए अर्हता हासिल कर चुका है।”
आईसीआरटी के संस्थापक डॉ हेरॉल्ड गुडविन की अध्यक्षता वाली पुरस्कार चयन समिति ने जमीनी स्तर पर विकास के उद्देश्य से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने में केरल आरटी मिशन की अभिनव परियोजना स्ट्रीट (सतत, मूर्त, जिम्मेदार, अनुभवात्मक, जातीय पर्यटन) की सराहना की।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×