Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

KGF Chapter 2 Box Office Collection: पहले वीकेंड पर हुई 500 करोड़ पार की कमाई, तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड

केजीएफ चैप्टर 2′ भारतीय सिनेमा में लगातार कई फिल्मों को धूल चटाता हुआ नज़र आ रहा हैं। इस फिल्म ने जो किया वो अब तक के इतिहास में कोई नहीं कर पाया।

05:15 PM Apr 18, 2022 IST | Desk Team

केजीएफ चैप्टर 2′ भारतीय सिनेमा में लगातार कई फिल्मों को धूल चटाता हुआ नज़र आ रहा हैं। इस फिल्म ने जो किया वो अब तक के इतिहास में कोई नहीं कर पाया।

केजीएफ चैप्टर 2′ भारतीय सिनेमा में लगातार कई फिल्मों को धूल चटाता हुआ नज़र आ रहा हैं। इस फिल्म ने जो किया वो अब तक के इतिहास में कोई नहीं कर पाया। दरसअल केजीएफ के पहले हिन्दी बेल्ट में काफी  लोग यश के नाम से वाकिफ नहीं थे, पर अब KGF चैप्टर 2 आने के बाद ये एक्टर किसी तूफ़ान की तरह एंट्री मारी और पुरे बॉक्स ऑफिस को उड़ा ले गया। दरसअल केजीएफ इस वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। तो वहीं महज चार दिनों में यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। 
Advertisement
 ट्रेंड एनलिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट कर दी जानकारी 
वही इस खबर की पुष्टि करते हुए, ट्रेंड एनलिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट किया, जहां उन्होंने बताया की “# KGFChapter2  वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ने केवल 4 दिनों में 500 करोड़ का मील का पत्थर पार किया। जहां पहले दिन फिल्म ने  – 165.37 करोड़ की कमाई की हैं।  तो वही दूसरे दिन फिल्म ने – 139.25 करोड़  की कमाई की।  वही फिल्म ने तीसरे दिन – 115.08 करोड़ और चौथे दिन यानी वीकेंड पर फिल्म ने – 132.13 करोड़ की कमाई की हैं।  वही अब कुल कमाई की बात करे तो फिल्म ने कुल – 551.83 करोड़ रूपये की कमाई अब तक कर चूका हैं।  
वीकेंड पर फिल्म की कमाई में आया उछाल 
‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने इस रिकॉर्ड के साथ ही देश में रिलीज हुई किसी कन्नड़ फिल्म के रिलीज के चार दिनों में ही 400 करोड़ रुपए से ऊपर की कुल कमाई करने का भी नया रिकॉर्ड बना डाला है। वही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिन्दी ने सलमान खान की सुल्तान को पीछे छोड़ते हुए पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने का नया रिकॉर्ड बना डाला है। यश की इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने रिलीज के चौथे ही दिन 195 करोड़ की नेट कमाई करके कही न कही आने वाले दिनों में रिलीज हो रही ‘रनवे 34’ और ‘जर्सी’ के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं।और अब कम्पटीशन भी काफी तगड़ा हो गया हैं।  
फिल्म ने कई रिकॉर्ड दर्ज किए अपने नाम 
वही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिन्दी ने सनडे को 51 करोड़ की कमाई की थी, इससे पहले गुरुवार को 53.95 करोड़ की कमाई की थी, वही शुक्रवार को 46.79 करोड़, और शनिवार को 42.9 करोड़ का बिजनेस किया था। वही अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने 194.64 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है। इस तरह केजीएफ 2 हिन्दी की पहली फिल्म बन गई है, जिसने अपने पहले हफ्ते में इतनी ज्यादा कमाई की हो। वही इससे पहले ये रिकॉर्ड 2016 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के पास था।  जिसने चार दिन के वीकेंड में ही 180.36 करोड़ की कमाई की थी।लेकिन अब ये फिल्म दूसरे नंबर पर आ गयी है।
Advertisement
Next Article