Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खेलो इंडिया पैरा गेम्स: खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि, पीएम मोदी ने की सराहना

खेलो इंडिया पैरा गेम्स में खिलाड़ियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि

07:10 AM Mar 30, 2025 IST | Juhi Singh

खेलो इंडिया पैरा गेम्स में खिलाड़ियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स’ में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की सराहना की और उनके संघर्ष और हौसले को लेकर प्रेरणादायक बातें साझा की। उन्होंने कहा, “‘मन की बात’ में अब बात हौसलों के उड़ान की! चुनौतियों के बावजूद जज्बा दिखाने की। कुछ ही दिन पहले सम्पन्न हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स में एक बार फिर खिलाड़ियों ने अपनी लगन और प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया। इससे पता चलता है कि पैरा स्पोर्ट्स कितना पॉपुलर हो रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई दी और विशेष रूप से हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को उनके प्राप्त किए गए स्थानों के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “मैं खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। हरियाणा, तमिलनाडु और यूपी के खिलाड़ियों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस खेल के दौरान दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय रिकॉर्डों का उल्लेख करते हुए कहा, “इन खेलों के दौरान हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए, जिनमें से 12 तो हमारी महिला खिलाड़ियों के नाम रहे।” इसके बाद उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने वाले आर्म रेसलर जॉबी मैथ्यू के पत्र को पढ़ा, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में लिखा था। जॉबी मैथ्यू का पत्र पढ़ते हुए पीएम मोदी ने कहा, “उन्होंने लिखा है- मेडल जीतना बहुत खास होता है, लेकिन हमारा संघर्ष सिर्फ पोडियम पर खड़े होने तक सीमित नहीं है। हम हर रोज एक लड़ाई लड़ते हैं। जीवन कई तरीके से हमारी परीक्षा लेता है, बहुत कम लोग हमारे संघर्ष को समझ पाते हैं। इसके बावजूद हम साहस के साथ आगे बढ़ते हैं। हम अपने सपनों को पूरा करने में जुटते हैं। हमें ये विश्वास रहता है कि हम किसी से कम नहीं हैं। पीएम मोदी ने जॉबी मैथ्यू और सभी दिव्यांग खिलाड़ियों के संघर्ष को प्रेरणादायक बताया और कहा, “जॉबी मैथ्यू और हमारे सभी दिव्यांग साथियों से कहना चाहता हूं कि आपके प्रयास हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।”

इसके बाद उन्होंने दिल्ली में आयोजित ‘फिट इंडिया कॉर्निवाल’ की चर्चा की, जिसमें करीब 25,000 लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में एक और भव्य आयोजन ने लोगों को बहुत प्रेरणा दी है, जोश से भर दिया है। एक इन्नोवेटिव आइडिया के रूप में पहली बार फिट इंडिया कॉर्निवाल का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 25,000 लोगों ने हिस्सा लिया। इन सभी का एक ही लक्ष्य था – फिट रहना और फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना।प्रधानमंत्री ने आयोजन के लाभों के बारे में बताया और लोगों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करें। उन्होंने कहा, “मेरा आग्रह है कि आप अपने क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्निवाल का आयोजन करें। इस पहल में ‘माई भारत’ आपके लिए बहुत मददगार बन सकता है।”

Advertisement
Advertisement
Next Article