Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Khichdi का जल्द ही आएगा तीसरा पार्ट, मेकर J D Majethia ने किया अनाउंस

जे.डी. मजीठिया ने की खिचड़ी 3 की अनाउंसमेंट, 2027 में आएगी फिल्म

11:27 AM Apr 15, 2025 IST | Yashika Jandwani

जे.डी. मजीठिया ने की खिचड़ी 3 की अनाउंसमेंट, 2027 में आएगी फिल्म

भारत की सबसे पॉपुलर कॉमिक फ्रेंचाइजीज़ में से एक ‘खिचड़ी’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, टीवी सीरियल के रूप में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने के बाद इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्मों को पहले ही रिलीज किया जा चुका है। वहीं अब इस सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की गई है, जिसने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है।

कब आएगा तीसरा पार्ट

हाल ही में निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘खिचड़ी’ की टीम को अपने घर पर इनवाइट किया। इस खास मुलाकात में फिल्म के निर्माता जे.डी. मजीठिया, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, अनंग देसाई और निर्देशक आतिश कपाड़िया शामिल हुए। बातचीत के दौरान जे.डी. मजीठिया ने ‘खिचड़ी 3’ के मेकिंग का ऐलान करते हुए बताया कि फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2027 में दर्शकों के सामने आएगा।

Advertisement

बता दें, ‘खिचड़ी’ का पहले पार्ट को फिल्म के रूप में साल 2010 में रिलीज किया गया था, जिसे ऑडियंस से खूब प्यार मिला। इसके बाद करीब 13 साल बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2023 में आया, जिसे भी फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

TMKOC में दयाबेन की वापसी पक्की, शो के मेकर असित मोदी ने किया Confirm

बदलेगा सभी का लुक्स

व्लॉग में टीम ने ‘खिचड़ी’ के सफर को याद किया और पुराने दिनों की यादें ताजा कीं। इस दौरान कास्ट में शामिल सितारों के बदले हुए लुक्स भी चर्चा में रहे। हिमांशु का किरदार निभाने वाले जे.डी. मजीठिया अब सफेद बालों और दाढ़ी में काफी अलग नजर आ रहे हैं। वहीं हंसा का किरदार निभाने वाली सुप्रिया पाठक और बापूजी की भूमिका निभाने वाले अनंग देसाई के लुक्स में भी बदलाव देखने को मिला।

फराह खान के इस मजेदार व्लॉग में जहां पुराने किस्सों पर हंसी ठिठोली हुई, वहीं ‘खिचड़ी 3’ की अनाउंसमेंट ने इसे और भी खास बना दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2027 में ‘खिचड़ी’ की टीम दर्शकों को एक बार फिर कितना गुदगुदा पाती है।

Advertisement
Next Article