Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय टीमों का ऐलान, टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी
2025 Kho-Kho वर्ल्ड कप: भारतीय टीमों का चयन, तैयारी पूरी
12 जनवरी 2025 – खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का रोमांच 13 जनवरी से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 19 जनवरी तक चलेगा और इसमें दुनिया भर के 23 देशों की कुल 39 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में पुरुषों की 20 और महिलाओं की 19 टीमें अपने-अपने खिताब के लिए मुकाबला करेंगी। भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) और अंतर्राष्ट्रीय खो-खो महासंघ (आईकेकेएफ) ने टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले भारतीय टीमों का ऐलान कर दिया है। भारतीय पुरुष टीम की कमान प्रतीक विकार के हाथों में होगी, जबकि महिला टीम का नेतृत्व प्रियंका इंगले करेंगी।
भारतीय टीमों के कप्तान
भारतीय टीम के कप्तान प्रतीक विकार और प्रियंका इंगले दोनों के लिए क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव और एमएस धोनी प्रेरणा के स्रोत हैं। प्रतीक विकार ने NDTV से बात करते हुए कहा, “कपिल देव ने 1983 में हमें जो सीखा दिया, वो अद्भुत था। जब वेस्टइंडीज की टीम दबदबा बनाए हुए थी, तो कपिल देव ने उन्हें हराकर इतिहास रचा। इसके बाद मैं सौरव गांगुली और एमएस धोनी से भी बहुत कुछ सीखता हूं। प्रियंका इंगले ने भी धोनी को अपना आदर्श बताया और कहा, “एमएस धोनी का तरीका मुझे बहुत प्रेरित करता है। वह अपनी टीम को जिस तरह से मोटिवेट करते हैं, वैसा ही मैं भी अपनी टीम के साथ करूंगी।”
टूर्नामेंट का आयोजन
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 13 जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी तक चलेगी, जिसमें दुनियाभर से बेहतरीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पहले संस्करण में पुरुषों की 20 और महिलाओं की 19 टीमें हिस्सा लेंगी
भारतीय टीम (पुरुष) कप्तान: प्रतीक विकार
टीम: प्रबानी सबर, मेहुल, सचिन भारगो, सुयश गर्गटे, रामजी कश्यप, शिवा पोथिर रेड्डी, आदित्य गणपुले, गौतम एम.के., निखिल बी, आकाश कुमार, सुब्रमणि वी., सुमन बर्मन, अनिकेत पोटे, एस. रोकेसन सिंह। स्टैंडबाय: अक्षय बंगारे, राजवर्धन शंकर पाटिल, विश्वनाथ जानकीराम।
भारतीय टीम (महिला) कप्तान: प्रियंका इंगले
टीम: अश्विनी शिंदे, रेशमा राठौड़, भीलर देवजीभाई, निर्मला भाटी, नीता देवी, चैथरा आर., सुभाश्री सिंग, मगई माझी, अंशू कुमारी, वैष्णवी बजरंग, नसरीन शेख, मीनू, मोनिका, नाजिया बीबी। स्टैंडबाय: सम्पदा मोरे, रितिका सिलोरिया, प्रियंका भोपी।