Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Khushi Kapoor Ethnic Outfits: खुशी कपूर का एथनिक लुक्स देख बढ़ जाएंगी फैंस की धड़कनें, देखें लुक्स

10:32 AM Mar 29, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

रेड कलर की स्कैल्प बॉर्डर वाली पटोला साड़ी में खुशी कपूर की खूबसूरती देखने लायक है, उनकी इस साड़ी में बॉडी फिटिंग की डिटेलिंग बेहद प्यारी लग रही है

इस साड़ी को उन्होंने राउंड नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, जो साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है

साड़ी के हरे रंग के कमरबंद ने इसके लुक को और शानदार बना दिया है

ग्रीन एमराल्ड जूलरी के साथ खुशी ने कैट आई मेकअप किया है और बालों को लो पोनीटेल लुक में रखा है, जो उनकी स्टाइल को एकदम टॉप लुक दे रहा है

इस साड़ी को उन्होंने एक मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, जो न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि इस ब्लाउज की डिजाइन भी बहुत खास है

इसके बाजू में टेसल की डिटेलिंग दी गई है, जो इस लुक को और भी मैजिकल बना रही है, इसके साथ ही, खुशी के डायमंड ऐक्सेसरीज के साथ उनका शाइनी मेकअप बहुत ही परफेक्ट दिख रहा है

उन्होंने होंठो के लिए न्यूड लिप शेड चुना है जिससे चेहरा ग्लोइंग लग रहा, हेयरस्टाइल की बात करें तो खुशी ने हॉफ बन के साथ ओपन हेयर स्टाइल क्रिएट किया है, जो उनके लुक को और भी परफेक्ट बना रहा है

सोनपरी के बारे में आपने कई बार सुना होगा, और खुशी कपूर ने हाल ही में एक ऐसा लहंगा पहना था जिसमें वह बिल्कुल सोनपरी की तरह लग रही थीं

उनका लहंगा पूरी तरह से शिमर वर्क के साथ काम किया गया था, जिसे उन्होंने राउंड नेकलाइन वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था

इस ब्लाउज के बाजुओं में कट स्लीव्स की डिटेलिंग दी गई थी, पूरे आउटफिट पर सितारा वर्क भी किया गया था, जो इसे और भी सुंदर बना रहा था

इस लहंगे के साथ खुशी ने ग्लोइंग मेकअप किया था, उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा था, एक्सेसरीज के तौर पर खुशी ने केवल डायमंड इयररिंग्स और अंगूठी पहनी थी, जो उनके लुक को सटल और क्लासी बना रहे थे

अगर आपको भी कहीं हल्दी के फंक्शन में जाना है और समझ नहीं आ रहा कि किस तरह की साड़ी पहनी जाए, तो आप खुशी कपूर के इस पीले रंग की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

खुशी ने इस साड़ी के साथ मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है, खुशी ने इस साड़ी को अपनी दोस्त की वेडिंग के लिए चुना था

साड़ी के साथ उन्होंने जड़ाऊ चोकर नेकलेस पहना है, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है

इस साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन राउंड नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है। पूरी साड़ी में बूटा वर्क का काम किया गया है

खुशी ने डायमंड चोकर नेकलेस के साथ हाथों में अंगूठियां पहनी हैं, जो उनके लुक में एक क्लासी टच जोड़ रही हैं, उन्होंने अपने बालों को नीट बन लुक में स्टाइल किया है

रेड बोल्ड लिप शेड और टिंटेड चिक्स के साथ उनका मेकअप भी कमाल लग रहा है, जो उनके फेस को और ग्लोइंग बनाता है

Ayesha Khan Eid Look: व्हाइट अनारकली सूट में आयशा खान ने दिए हसीन पोज

Advertisement
Next Article