For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kiara Advani Skin Care: कियारा आडवाणी जैसा निखार चाहिए तो गुलाब जल से करें स्किन की देखभाल

07:30 AM May 20, 2024 IST | Anjali Dahiya
kiara advani skin care  कियारा आडवाणी जैसा निखार चाहिए तो गुलाब जल से करें स्किन की देखभाल

शेरशाह हो या कबीर सिंह कियारा अडवाणी ने अपनी मासूमियत और एक्टिंग से हर किसी को अपना मुरीद लिया है. आपने देखा होगा की कियारा अक्सर मूवीज और नरियल लाइफ दोनों में ही नो मेकअप लुक में नजर आती है. उनके चेहरे पर नजर आने वाला नेचुरल ग्लो उनकी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. आज हम आपको गुलाबजल के इस्तेमाल की ऐसी विधि बताने जा रहें हैं जो आपके चेहरे को देगी नेचरल और बेदाग निखार. गुलाबजल का इस्तेमाल आज से बल्कि कई सदियों पहले से सौन्दर्य उत्पादों में किया जाता रहा है. एक तरह से गुलाब जल चहरे के लिए सबसे उपयुक्त मन जाता है. आइये आपको बताते है की आप कैसे गुलाब जल के इस्तेमाल से पा सकती है गुलाबों सा निखार.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×