Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

किम कार्दशियन को अपने प्राइवेट जेट का फैंस को टूर करना पड़ा भारी, इस वजह से ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास

हॉलीवुड मॉडल, एक्ट्रेस, ऑन्त्रप्रिन्यॉर किम कार्दशियन एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं औऱ इस बार वो अपने प्राइवेट जेट की वजह से छाई हुई हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस को वीडियो के जरिए अपने प्राइवेट जेट की सैर कराई है।

04:01 PM Jun 16, 2022 IST | Desk Team

हॉलीवुड मॉडल, एक्ट्रेस, ऑन्त्रप्रिन्यॉर किम कार्दशियन एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं औऱ इस बार वो अपने प्राइवेट जेट की वजह से छाई हुई हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस को वीडियो के जरिए अपने प्राइवेट जेट की सैर कराई है।

हॉलीवुड मॉर्डल किम कार्दशियन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मॉडलएक्ट्रेसऑन्त्रप्रिन्यॉर होने के नाते एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग देश-विदेश सभी जगह काफी जबरदस्त है। सोशल मीडिया पर किम के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। तो वहीं एक्ट्रेस भी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है।

Advertisement

इस बार भी एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट वीडियो की वजह से चर्चा में छाई हुई है।
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने लिए एक प्राइवेट जेट खरीदा है। किम का ये प्राइवेट
जेट काफी आलिशान और खास है। एक्ट्रेस ने हाल ही में फैंस को वीडियो के जरिए अपने
इस लग्जरी प्लेन का टूर कराया था। हालांकि ऐसा करना एक्ट्रेस को काफी महंगा पड़
गया है। ट्रोलर्स ने अदाकारा को अपने निशाने पर ले लिया है।

किम ने अपने
इंस्टाग्राम पर प्राइवेट जेट का टूर करवाते हुए एक वीडियो शेयर किया। 41 साल की
बिलेनियर किम की प्राइवेट जेट की कीमत 150 मिलियन डॉलर यानि यानी कि 1172 हजार
करोड़ है। डॉमिकन रिपब्लिक में एक्ट्रेस का एक शूट होने वाला है। ऐसे में वह पहली
बार अपने प्राइवेट प्लेन में बैठकर डॉमिकन रिपब्लिक के लिए रवाना हुई हैं
, टेकऑफ करने से पहले एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड और फैंस को इस प्लेन का टूर
करवाया।

बता दें कि किम
के शाही अंदाज की तरह ही बनवाया गया है और उन्होंने इसे अपने पसंद के हिसाब से
डिजाइन करवाया है। इसमें किंग साइज़ बेड
, दो बाथरूम, आरामदायक सीट, हर सीट के साथ फ़ोन चार्जिंग की सुविधा है। जेट
का इंटीरियर कैशमियर है और डार्क और लाइट लेदर का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
 

किम ने इसे
प्राइवेट जेट को
किम एयरनाम दिया है। इतना ही
नहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस ने प्राइवेट को जेट को सपनों का घर बताया है। किम के प्लेन
की सबसे खास बात ये है कि जो भी इसमें सवार होगा
, उसे स्किम्सब्रैंड की चप्पल और पायजामा दिया जाएगा। इस
प्लेन मे केवल 18 लोग सफर कर सकते है।
 

Advertisement
Next Article