Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली का बरसता है बल्ला, पिछली 7 पारीयों में 3 बार बन चुके है MoM

भारत और पाकिस्तान की बीच जब भी मैच होता है उसपर पुरे दुनिया की नज़र होती है और हो भी क्यों ना, दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हुए दिखते है। पाकिस्तान और भारत का मैच हो विराट की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता। विराट जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते है तो अलग ही रंग में नज़र आते है। विराट का पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

02:46 PM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

भारत और पाकिस्तान की बीच जब भी मैच होता है उसपर पुरे दुनिया की नज़र होती है और हो भी क्यों ना, दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हुए दिखते है। पाकिस्तान और भारत का मैच हो विराट की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता। विराट जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते है तो अलग ही रंग में नज़र आते है। विराट का पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की बीच एशिया कप का मुकाबला है। एशिया कप बेसक शुरू 27 अगस्त से हो रहा है लेकिन बात हर जगह 28 अगस्त को होने वाले महामुकाबले की हो रही है। भारत और पाकिस्तान की बीच जब भी मैच होता है उसपर पुरे दुनिया की नज़र होती है और हो भी क्यों ना, दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हुए दिखते है। पाकिस्तान और भारत का मैच हो विराट की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता। विराट जब भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलते है तो अलग ही रंग में नज़र आते है। विराट का पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। 
Advertisement
अगर विराट की पिछली 7 टी20 परियों को देखे पाकिस्तान के खिलाफ तो विराट उनमे 3 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे है। जिसमें 2016 में खेले गए एशिया कप में विराट ने 49 रन की पारी खेली थी और भारत को जिताया था। इसके अलावा 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट ने भारत के दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद 55 रन की नाबाद पारी खेली थी और भारत को मैच जीताया था। हालाँकि 2021 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था लेकिन वहां भी विराट ने 57 रन की पारी खेली थी। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों में 77.75 की औसत से 311 रन बनाए है और तीन बार नॉटआउट रहे है। 
अगर वनडे फॉर्मेट की बात करें तो विराट ने एशिया कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। मीरपुर में खेले गए मुकाबले में चेस करते हुए विराट ने 183 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। विराट ने 2019 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन बनाए थे। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 13 वनडे मैच खेले है जिसमें 48.72 की औसत से 536 रन बनाए है। जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है। 
विराट कोहली के लिए 28 अगस्त को होने वाला मैच एक और मायनें में ख़ास है,विराट का यह 100वां इंटरनेशनल टी20 मुकाबला है और विराट चाहेंगे की इस मैच को एक दमदार पारी की बदलौत और ख़ास बनाए 
Advertisement
Next Article