स्वीडन के राजा दिल्ली एयरपोर्ट पर नज़र आए अपने बैग उठाते हुए, यूजर्स ने की जमकर तारीफ
सोमवार को स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया दिल्ली पहुंचे हैं। एयर इंडिया के विमान में स्टॉकहोम से राजा और रानी ने उड़ान भरी।
12:21 PM Dec 02, 2019 IST | Desk Team
सोमवार को स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया दिल्ली पहुंचे हैं। एयर इंडिया के विमान में स्टॉकहोम से राजा और रानी ने उड़ान भरी। एयर इंडिया ने अपने ट्विटर पर राजा और रानी के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे की तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में स्वीडिश के राजा और रानी अपने बैग्स उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Advertisement
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस तरह राजा और रानी को बैग्स उठाते देखकर खूब तारीफ की है। इन तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एयर इंडिया ने कैप्शन में लिखा, स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने AI168 स्टॉकहोम से दिल्ली की यात्रा की।
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
ट्विटर पर यूजर्स ने स्वीडन के राजा की बैग्स उठाती हुई तस्वीरों की बहुत तारीफ की और कहा है कि यह प्रेरक और विनम्र है। भारत दिवसीय यात्रा पर स्वीडन के राजा और रानी सोमवार को सुबह पांच बजे पहुंचे हैं और उनका स्वागत राष्ट्रपति भवन में रस्मी से हुआ। दिल्ली में जामा मस्जिद, लाल किला और गांधी स्मृति जाने का शाही जोड़े का कार्यक्रम है।
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
अधिकारियों ने इस मामले में बताया है कि इस यात्रा के दौरान स्वीडन के राजा कई दस्तावेजों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों से भारत और स्वीडन के रिश्ते बहुत अच्छे चल रहे हैं। काफी मजबूती से दोनों देशों के रिश्ते बढ़ रहे हैं। साल 2018 में दोनों देशों के बीच में 3.37 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था।
Advertisement