टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सनराइजर्स के खिलाफ पूरा दम लगाना होगा केकेआर को

NULL

12:02 PM May 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

हैदराबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स को अगर आईपीएल-11 के प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करनी है तो उसे यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जी जान लगानी होगी। सनराइजर्स के अभी 13 मैचों में नौ जीत से 18 अंक हैं और उसकी टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। सनराइजर्स को पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और केकेआर को उसके खिलाफ थोड़ी सी भी ढील महंगी पड़ सकती है। दो बार के चैंपियन केकेआर अभी 13 मैचों में सात जीत से तीसरे स्थान पर है। अगर वह जीत दर्ज कर लेता है तो फिर उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। गेंदबाजी अभी तक सनराइजर्स का सबसे मजबूत पक्ष रहा है लेकिन आरसीबी के खिलाफ यह उसका कमजोर पक्ष साबित हुआ।

Advertisement

हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से पहले अब अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी। सनराइजर्स अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकता है। वह बासिल थम्पी को बाहर कर सकता है जो कल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। थम्पी ने चार ओवर में 70 रन लुटाये और इशांत शर्मा का पिछला रिकार्ड तोड़ा। एबी डिविलियर्स और मोईन अली जैसे बल्लेबाजों ने जहां सनराइजर्स के गेंदबाजों को निशाना बनाया वहीं उसके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान केन विलियमसन शानदार फार्म में चल रहे हैं। उनकी आरसीबी के खिलाफ 42 गेंदों पर 81 रन की पारी आईपीएल 2018 में 50 रन से अधिक का आठवां स्कोर है।

शिखर धवन पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे जिसकी भरपायी वे यहां करना चाहेंगे जबकि मनीष पांडे एक और बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब होंगे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार इस मैच में वापसी कर सकते हैं जहां उन्हें राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और शाकिब अल हसन का साथ मिलेगा। जहां तक केकेआर का सवाल है तो पिछले मैच में राजस्थान रायल्स पर जीत से उसका मनोबल बढ़ा होगा। इस मैच में कुलदीप यादव ने चार विकेट लिये थे और वह आत्मविश्वास से भरे हैं। केकेआर के लिये क्रिस लिन, सुनील नारायण और कप्तान दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन काफी मायने रखता है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Advertisement
Next Article