Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

KKR के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण बैट चेक में हुए फेल, वीडियो वायरल

सुनील नारायण का बैट आईपीएल नियमों का उल्लंघन करते पाया गया

10:02 AM Apr 16, 2025 IST | Darshna Khudania

सुनील नारायण का बैट आईपीएल नियमों का उल्लंघन करते पाया गया

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण का बैट चेक में फेल होना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान नारायण का बैट आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। इस घटना ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है कि क्या नारायण ने अवैध बैट का इस्तेमाल किया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण अपनी शानदार स्पिन गेंदबाज़ी ही नहीं बल्कि अपनी विस्पोटक बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते है। हालांकि, मंगलवार को चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान नारायण को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब वो पारंपरिक बैट चेक के दौरान फेल हो गए। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मैचों के दौरान खिलाडियों को अनुचित लाभ प्राप्त करने के रोकने के लिए आकस्मिक बैट चेक की शुरुआत की है। जब नारायण के बैट की जांच की गई तो पाया गया की वो स्वीकार्य सीमा का उल्लंघन कर रहे थे।

नारायण के बैट की सफल जांच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद इंटरनेट यूज़र्स के बीच बहस शुरू हो गई है की क्या वेस्ट इंडीज के ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अब तक अवैध बैट का इस्तेमाल करके गेंदबाज़ो के विरुद्ध रन बना रहे थे।

पंजाब किंग्स और कोलकाता के मैच के दौरान एक और KKR खिलाड़ी बल्ले की जांच में विफल रहे। ये खिलाड़ी एनरिक नोर्टजे थे जो मैच के अंतिम चरण में पंजाब के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने उतरे थे। नोर्टजे को इसके बारे में बताया गया और सुनील नारायण की तरह उनका भी बल्ला बदलवाया गया।

Advertisement

कोलकाता के खिलाड़ियों के बल्ले रिजर्व अंपायर सैयद खालिद द्वारा चेक किए गए थे। जब नारायण को बताया गया की उनका बल्ला स्वीकार्य लिमिट से बाहर है तो वो रिजर्व अंपायर से इस बारें में थोड़ी बातचीत भी करते दिखे। नारायण के बल्ले की जांच के दौरान KKR के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी का भी बल्ला चेक किया गया और उन्होंने टेस्ट पास कर लिया था।

BCCI द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार, बल्ले के सामने वाले हिस्से की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ब्लेड की मोटाई की भी जांच की जाती है जो की 6.7 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वही बल्ले के किनारे की चौड़ाई 4 सेंटीमीटर के अंदर होनी चाहिए और बल्ले की लंबाई 96.4 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आईपीएल 2025 के शुरू होने के बाद से कई मैचों में बल्ले की जांच की गई है। अधिकारियों ने खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में जाकर भी अनिवार्य जांच की है। हालांकि कुछ मैचों में मैदान पर ही जांच की गई।

पंजाब किंग्स और कोलकाता मैच के 8वें ओवर में हुआ ऐसा कुछ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Advertisement
Next Article