INDvsSA: बतौर कप्तान अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैदान में उतरते ही KL राहुल ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवेर्स की सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गयी है। जिसके बाद पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए केएल राहुल ने इतिहास बना दिया।
04:32 PM Jan 19, 2022 IST | Desk Team
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवेर्स की सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गयी है। जिसके बाद पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए केएल राहुल ने इतिहास बना दिया। कप्तानी के लिए उतरते ही राहुल ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में कप्तानी किए बिना 50 ओवर के क्रिकेट मे देश की कप्तानी करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
Advertisement
राहुल से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। आपको बता दे रोहित शर्मा के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कर्नाटक के बल्लेबाज राहुल अपने महज़ 39वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। देश के लिए 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने से पहले टीम की कप्तानी करने वाले पिछले खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ थे। मोहिंदर ने जब पहली बार टीम की कप्तानी की थी तो वह अपना 35वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे थे।
Advertisement