शुरुआत में केएल राहुल ने क्रिस गेल को नहीं दिया कोई भी मौका,बोलें-शेर को भूखा रखना है जरूरी
बीती रात इंडियन प्रीमियर लीक के 13वें सीजन में आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच भिडंत हुई थी।
03:24 PM Oct 16, 2020 IST | Desk Team
बीती रात इंडियन प्रीमियर लीक के 13वें सीजन में आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच भिडंत हुई थी। इस दौरान खास बात पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पहली बार मैदान पर आए। वहीं गेल ने पहले ही मैच में ऐसा कमाल कर दिखाया कि इस टीम के हार का लगातार चला आ रहा सिलसिले को थाम दिया।
जी हां पंजाब की तरफ से खेल रहे गेल ने अर्धशतक बनाया और टीम को पहला ही मैच खेलकर टीम के नाम जीत दर्ज करवाई। वैसे आंतिम बॉल तक पहुंचे इस बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने बैंगलोर को 8 विकेट से हराया है।
सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने क्रिस मोरिस के आंतिम ओवर में खेली गई तूफानी पारी के बलबूते पर 171 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने अंतिम बॉल पर निकोलस पूरन के लगाए छक्के के दम पर 8 विकेट से जीत अपने नाम दर्ज की। वहीं कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 61 जबकि क्रिस गेल ने 45 गेंद पर 53 रन की पारी खेली।
आईपीएल के 31वें मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने क्रिस गेल पर बात करते हुए उनको शेर बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा 41 साल की उम्र में भी भूखें हैं। वहीं कप्तान ने यह भी कहा शुरूआती मुकाबलों में वो पिछले कुछ हफ्तों से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और 41 साल की उम्र में भी भूखे हैं। इस टूर्नामेंट में वो पहले दिन से ही हमेशा खेलने के लिए तैयार थे,जिसके लिए वो जीतोड़ मेहनत कर रहे थे।
आगे राहुल ने कहा गेल किसी शेर की तरह है। यह सच में हमारे लिए बहुत मुश्किल फैसला था कि उनको मैच में नहीं खेलने के लिए शामिल किया जाए और बदले में शेर को भूखा रखना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि गेल जब भी बल्लेबाजी करते हैं तो वो हमेशा ही भयानक होते हैं। इस बीच उन्होंने इसको एक चुनौती की तरह लिया है।
Advertisement
Advertisement