Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

KL Rahul का जुझारू शतक, West Indies series से पहले फॉर्म में लौटे

01:16 PM Sep 26, 2025 IST | Juhi Singh

KL Rahul: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे मुकाबले में केएल राहुल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। 412 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल ने शानदार शतक ठोक दिया। खास बात यह रही कि ये शतक उन्होंने बुखार से जूझते हुए जड़ा। इंडिया ए को जीत के लिए 412 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था। ऐसे में सलामी बल्लेबाज एन. जगदीशन और केएल राहुल पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। जगदीशन 36 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन राहुल क्रीज पर डटे रहे।

Advertisement

KL Rahul: बुखार के चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन

तीसरे दिन जब राहुल 74 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और बुखार के चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन चौथे दिन जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब राहुल दोबारा मैदान पर लौटे और पारी को आगे बढ़ाते हुए 138 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से शतक जड़ा। यह शतक केएल राहुल के फर्स्ट क्लास करियर का 22वां शतक है। उनकी इस जुझारू पारी ने न सिर्फ इंडिया ए को मैच में बनाए रखा, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि राहुल लंबे फॉर्मेट में कितने भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।

टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत

केएल राहुल का यह प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर है। बीते कुछ समय से चोट और अनियमित फॉर्म के कारण राहुल को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बुखार में खेला गया यह शतक उनके जज्बे और क्लास को बखूबी दिखाता है। इंडिया ए की पहली पारी सिर्फ 194 रन पर सिमट गई थी। लेकिन दूसरी पारी में राहुल के शतक ने टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब देखना होगा कि उनकी यह पारी जीत में तब्दील हो पाती है या नहीं।

Also Read: Asia Cup 2025 के फाइनल में Pakistan की Entry और भारत को दी गई ‘चेतावनी’

Advertisement
Next Article