ट्रेड सर्टिफिकेट के नियमों पर OLA से मांगा गया स्पष्टीकरण
वाहन पंजीकरण के बकाया के कारण OLA के आंकड़ों में अंतर
Ola कंपनी ने भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाईक बाजार में उतार रखी है।
ओला इलेक्ट्रिक पर MHI एवं MORTH ने कंपनी के बिक्री आंकड़ों में खामियों और व्यापार के लिए जरूरी सर्टिफिकेट को लेकर पूछताछ की है।
ट्रेड सर्टिफिकेट के नियमों का पालन करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया।
OLA का बयान कि उनके खिलाफ कोई नियामक या कानूनी कार्यवाही नहीं चल रही है।
पंजीकरण का बकाया रहने की वजह से वाहन पंजीकरण और बिक्री के आंकड़े में अंतर आया।
OLA ने ने विश्वास जताते हुए कहा कि वह इन चिंताओं का समाधान करेगी और इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपना विस्तार जारी रखेगी।
कुछ महीनों से ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
अगस्त के अपने उच्चतम स्तर 157 रुपये से करीब 60 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है।
जानिए कीड़ा जड़ी के खासियतें, 23 लाख रुपये किलो से अधिक है कीमत