जानिए कब है रक्षा बंधन और किस शुभ मुहूर्त में बहन अपने भाई की कलाई पर बांध सकती है राखी
भाई और बहन के प्रतीक का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार रक्षा बंधन इस साल 15 अगस्त गुरुवार के दिन पड़ रहा है।
07:12 AM Aug 07, 2019 IST | Desk Team
भाई और बहन के प्रतीक का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार रक्षा बंधन इस साल 15 अगस्त गुरुवार के दिन पड़ रहा है। खास बात यह भी है कि इस दिन स्वतंत्रता दिवस भी है। राखी का पर्व हर साल सावन के आखिरी दिन में मनाया जाता है।
Advertisement
इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगती है इसके साथ ही भाई भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य किसी शुभ मुहूर्त को देखकर ही संपन्न किया जाता है।
ठीक इसी तरह बहनें भी अपने भाई के हाथ में भी राखी अच्छे वक्त को देखकर ही बांधती हैं। इस साल राखी पर सबसे जरूरी बात यह होगी कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त लंबे वक्त तक के लिए रहने वाला है। कई सालों इस बार रक्षा बंधन पर ऐसा होगा जब इस दिन भद्रा का साया नहीं है। क्योंकि भद्र काल के दौरान कुछ शुभ काम नहीं किया जाता।
रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त
इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शुरू हो जाएगा जो शाम 6 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। यानि इसका मतलब ये हुआ कि बहनें अपने भाई को इस समय के दौरान कभी भी राखी बांध सकेंगी। वैसे आपको बता दें कि राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजे से शुरू होकर 7:30 बजे वहीं दूसरा शुभ समय 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
शुभ संयोग रक्षा बंधन पर
ज्योतिषियों के मुताबिक राखी के चार दिन पहले गुरू का मार्गी होना भी इस पर्व की शुभता को बढ़ता है। पंचांग के मुताबिक 15 अगस्त को गुरूवार के दिन नक्षत्र श्रवण,सौभाग्य योग,बव करण,सूर्य राशि कर्क और चंद्रमा मकर राशि में रहने वाला है।
लेकिन इस बार सबसे अच्छी बात यह है कि रखी पर भद्रा दोष मुक्त है। इसके साथ ही गुरूवार के दिन श्रवण नक्षत्र तथा सौभाग्य योग का संयोग भी बहुत ही कम देखने को मिलता है।
Advertisement