जानिए इस एंकर की महीने की कमाई
NULL
एंकर मयंती लैंगर का नाम तो आपने सुना ही होगा। मयंती लैंगर को आपने आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक एंकरिंग करते हुए जरूर देखा होगा। मयंती लैंगर सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे ग्लैमरस स्पोटर्स एंकर मानी जाती है।
बता दें कि मयंती ने फुटबॉल कैफे, 2010 फीफा वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स, 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप समेत दूरदर्शन और स्पोट्र्स स्टार के शो को होस्ट कर चुकी हैं। लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि यह सेलिब्रिटी एंकर मयंती लैंगर भारतीय क्रिकेटर की पत्नी हैं।
आप में से कम ही लोग जानते होंगे कि मयंती लैंगर भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी है। यही वजह थी कि स्टुअर्ट बिन्नी को 2015-16 के वर्ल्ड कप में टीम में जगह मिली थी। उन्हें टीम के टॉप 15 खिलाडिय़ों में शामिल किया गया था।
मयंती जब कॉलेज में पढ़ती थी तब वह फुटबॉल खेलती थीं और टीम का हिस्सा थीं। आप सबको पता है कि स्टुअर्ट बिन्नी पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉजर बिन्नी के बेटे हैं।
मयंती ने गेस्ट एंकर के तौर पर काफी नाम कमाया है। मयंती अपना कैरियर ग्राफिक्स डिजाइनिंग या फिर एडवर्टाइजिंग में बनाना चाहती थी। लेकिन उनकी किस्मत उन्हें कहीं और ही ले कर जाना चाहती थी।