शरीर के इन अंगो पर खुजली होना करता है धन प्राप्ति की ओर इशारा
शरीर के किसी भी अंग पर खुजली होना वैसे तो एक सामान्य शारीरिक क्रिया है जो किसी भी समय कही भी हो सकती है।
12:36 PM Nov 30, 2019 IST | Desk Team
शरीर के किसी भी अंग पर खुजली होना वैसे तो एक सामान्य शारीरिक क्रिया है जो किसी भी समय कही भी हो सकती है। मगर ज्योतिष के अनुसार शरीर के किस भी अंग पर इस तरह से खुजली होना सामुद्रिक शास्त्र यानी हस्तरेखा विधा से जोड़कर देखा जाता है।
Advertisement
इतना ही नहीं आपको इसी के जरिए यह भी पता चल सकता है कि शरीर के विभिन्न हिस्सों पर होने वाली खुजली से भविष्य में आपके साथ क्या हो सकता है। इससे आपको कई सारे संकेत मिलते हैं जैसे जल्दी ही आपको किसी भी माध्यम धन लाभ हो सकता है। तो आइए जानते हैं शरीर के विभिन्न अंगों पर खुजली के क्या महत्व है।
1.दाएं हाथ में खुजली होना
यदि किसी इंसान के दाएं हाथ की हथेली पर खुजली होती है तो इसका अर्थ होता है उसे जल्दी ही धन लाभ होने वाला है। वहीं अगर बाएं हाथ में खुजली होती है तो इसका मतलब पैसा आपके हाथ से जाने वाला है।
2.आंख में खुजली होना
यदि आपकी आंख या उसके आस-पास खुजली हो रही है तो ऐसे में आपको कहीं से पैसा मिलने के चांस हैं या फिर ये भी हो सकता है कि रुपए-पैसे की वजह से आपका कोई काम अगर फंसा हुआ है तो उसमें आपको मुनाफा हो जाए।
3.सीने पर खुजली होना
अगर पुरुषों के सीने पर खुजली होती है तो उन्हें पिता की संपत्ति मिलने की ओर इशारा है। वहीं महिलाओं के सीने पर खुजली होने का मतलब होता है कि बच्चे को किसी प्रकार की बीमारी होने का डर होता है।
4.होंठ के पास में खुजली
अगर आपके होठों के आस-पास खुजली हो रही है तो आपको समझ जाना चाहिए आपको कहीं से स्वादिष्ट भोजन मिल सकता है।
5.पीठ पर खुजली होना
पीठ पर खुजली होने का मतलब होता है आपको थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि पीठ पर खुजली का मतबल होता है कोई बीमारी या कष्ट आपको मिलने वाला है।
6.पैरों पर खुजली
पैरों पर खुजली होने का मतलब है आपके यात्रा के योग बन रहे हैं। आपको घूमने जाने का मौका मिलने वाला है ।
Advertisement