For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रीढ़ की हड्डी मजबूत बनाएगा ‘मकरासन’, जानें अभ्यास की विधि

02:13 PM Aug 01, 2025 IST | Khushi Srivastava
रीढ़ की हड्डी मजबूत बनाएगा ‘मकरासन’  जानें अभ्यास की विधि
Makarasana Benefits

Makarasana Benefits: शारीरिक हो या मानसिक, हर समस्या का समाधान करने में योगासन कारगर है। ऐसा ही एक आसन है मकरासन, जो तनाव से राहत देने के साथ ही सेहतमंद भी बनाता है। इस आसन को करने से पीठ और कमर का दर्द कम होता है और शरीर को आराम मिलता है।

'मकरासन' संस्कृत शब्द है, जो 'मकर' और 'आसन' इन दो शब्दों से मिलकर बना है। 'मकर' का अर्थ मगरमच्छ (Crocodile Pose Yoga) और 'आसन' का अर्थ मुद्रा है। यह आसन आराम करते हुए मगरमच्छ जैसा दिखता है। यह तनाव को दूर कर पाचन को बेहतर बनाता है (Makarasana Benefits) और अस्थमा, ग्रीवा संबंधी तकलीफ और साइटिका के दर्द से भी राहत देता है।

रीढ़ की हड्डी में मजबूती (Makarasana Benefits)

भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के अनुसार, मकरासन करने से शरीर की मांसपेशियों को आराम मिलता है। खासतौर से यह पीठ, कमर और कंधों की जकड़न को दूर करता है। यह श्वसन प्रणाली के लिए भी लाभकारी माना जाता है। यह योगासन मानसिक संतुलन और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। यह रीढ़ की हड्डी के लिए बेहद लाभकारी योगासन है। मकरासन रीढ़ की हड्डी की संरचना को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है (Makarasana Benefits) और उसमें लचीलापन बढ़ाता है।

यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पीठ दर्द, स्लिप डिस्क जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसका नियमित अभ्यास रीढ़ की हड्डी को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।  इसके अलावा, मकरासन मानसिक तनाव और चिंता को कम करने में सहायक होता है। इस आसन के अभ्यास से मस्तिष्क को शांति मिलती है और एकाग्रता बढ़ती है।

पाचन तंत्र को बनाता है दुरुस्त

Makarasana Benefits
image source: social media

आयुष मंत्रालय भी मानता है कि मकरासन करने से दिमाग को आराम मिलता है और हम शांत महसूस करते हैं। इस आसन को रोज करने से मन शांत रहता है और चिंता कम होती है। यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। मकरासन पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है।

इस आसन को करते समय शरीर पेट के बल जमीन पर लेटा होता है, (Makarasana Benefits) जिससे पेट पर हल्का दबाव पड़ता है। यह दबाव पाचन अंगों को सक्रिय करता है। इस आसन को करते वक्त जब गहरी और धीमी सांस लेते हैं, तो शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है और गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं में राहत मिलती है।

कैसे करें अभ्यास? (Makarasana Benefits)

Makarasana Benefits
image source: social media

आयुष मंत्रालय मकरासन करने की विधि भी बताता है। इसके लिए पैरों को चौड़ा करके, (Makarasana Benefits) पंजे बाहर की ओर करके पेट के बल लेट जाएं। दोनों हाथों को मोड़कर दाहिनी हथेली को बाईं हथेली पर रखें। सिर को अपने हाथों के बाईं या दाईं ओर रखें। आंखें बंद रखें और पूरे शरीर को आराम दें। यह मकरासन है।

--आईएएनएस

Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: मॉनसून सीजन में सेहत का साथी ‘लिंगुड़ा’, जानें इस पहाड़ी सब्जी को खाने के फायदे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×