जानिए SBI का पुराना नाम और नाम बदलने की वजह
भारतीय स्टेट बैंक का इतिहास: जानें पुराना नाम और बदलाव की वजह
07:03 AM Dec 18, 2024 IST | Aastha Paswan
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारत का सबसे बड़ा और पुराना सरकारी बैंक है.
बैंक क्या आप भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम जानते हैं.
दरअसल, एसबीआई को 60 साल पहले किसी और नाम से जाना जाता था.
SBI, आजादी से पहले और बाद तक इंपीरियल बैंक के नाम से जाना जाता था.
लेकिन, 1955 में इसका नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक कर दिया गया.
इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण करते हुए इसे एसबीआई नाम दिया गया.
ब्रिटिश काल में इंपीरियल बैंक भी 3 बैंकों के मर्जर से मिलकर बना था.
1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जाना गया.
1959 के बाद राज्य से जुड़े 8 पूर्व बैंक भी एसबीआई के सहायक बैंक बन गए.
Advertisement
Advertisement