W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जानें कौन-सा बैंक देता है सबसे कम ब्याज पर होम लोन

होम लोन पर सबसे कम ब्याज दर: इस बैंक का नाम जानें

12:57 PM Apr 18, 2025 IST | Sagar Prasad

होम लोन पर सबसे कम ब्याज दर: इस बैंक का नाम जानें

जानें कौन सा बैंक देता है सबसे कम ब्याज पर होम लोन

घर यह एक ऐसी चीज है, जिसका सपना हर एक इंसान देखता है। चाहे वो अमीर हो या गरीब, पुरुष हो या महिला हर किसी का यह सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो। जहां वो अपने परिवार के साथ हंसी खुशी रह सके। इसके लिए व्यक्ति अपना पेट काट कर भी पैसे जमा करता है। कम ब्याज दरों पर होम लोन देने वाले बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र सबसे आगे है, जो 7.85 प्रतिशत की दर पर लोन देता है। इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया 7.90 प्रतिशत, एसबीआई 8.25 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक 8.50 प्रतिशत, और एचडीएफसी 8.70 प्रतिशत ब्याज दरों पर होम लोन देते हैं। अगर आप भी अपनी ईएमआई को ज्यादा से ज्यादा कम करवाना चाहते हैं, तो अपने लोन की डाउनपेमेंट की राशी को बढ़ा दें।

Advertisement

घर यह एक ऐसी चीज है, जिसका सपना हर एक इंसान देखता है। चाहे वो अमीर हो या गरीब, पुरुष हो या महिला हर किसी का यह सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो। जहां वो अपने परिवार के साथ हंसी खुशी रह सके। जहां वो अपना भविष्य अपने माता-पिता, भाई-बहन और बच्चों के साथ देख सके। इसके लिए व्यक्ति अपना पेट काट कर भी पैसे जमा करता है।

Advertisement

इसके लिए बैक से लोन भी ले लेता है, जिसे वह अपनी सेविंग से चुकाता है। जिससे ना केवल उस व्यक्ति पर बल्कि उसके परिवार पर भी लोन का बोझ पड़ता है।

Advertisement

लेकिन कुछ ऐसे बैंक भी हैं, जो कम ब्याज पर होम लोन देते हैं। जिसके कारण भरी ब्याज का बोझ आपके सर से हट जाता है और आप अपने घर का आनंद उठा सकते हैं।

कम ब्याज दरों की बैंक सूची

कम ब्याज दरों की सूची में सबसे पहला नाम बैंक ऑफ महाराष्ट्र होम लोन का आता है। जो होम लोन पर 7.85 प्रतिशत ब्याज लेता है।

दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ इंडिया आता है। जो होम लोन पर 7.90 प्रतिशत तक ब्याज लेता है।

तीसरे पर एसबीआई होम लोन का नाम आता है। जो 8.25 प्रतिशत का ब्याज ग्राहकों से लेती है।

चौथे पर पंजाब नेशनल बैंक होम लोन का नाम आता है। जो मात्र 8.50 प्रतिशत का ब्याज लेती है।

पांचवे पर एचडीएफसी होम लोन का नाम आता है। जो 8.70 का ब्याज लेती है। बता दे कि- रेपो रेट में बदलाव से पहले यह 9.55 प्रतिशत का ब्याज लेती थी।

फिर इंडियन बैंक का नाम आता है। जो होम लोन पर 8.95 प्रतिशत तक ब्याज लेता है।

अंत में ICICI बैंक होम लोन का नाम आता है। जो होम लोन पर 9 प्रतिशत तक ब्याज लेता है।

हालांकि यहां पर लोन अप्लाई करने से पहले वेबसाइट पर जाकर ब्याज दरें फिर चेक कर लें। साथ ही बैंक प्री-क्लोजर या फोरक्लोजर चार्ज का भी पता कर लें।

ईएमआई को कम कैसे करें?

यह तो हो गई लोन की बात। अब ईएमआई को कैसे कम करें यह भी हम आपको बताएगें। अगर आप भी अपनी ईएमआई को ज्यादा से ज्यादा कम करवाना चाहते हैं, तो अपने लोन की डाउनपेमेंट की राशी को बढ़ा दें। इससे बैंक से आप कम राशी का लोन लेंगे ईएमआई राशी कम होगी। साथ ही इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो जाएगा, आपके क्रेडिट स्कोर के कारण भी आपकी ईएमआई कम हो सकता है।

ऐसे मिलेगा बिना ब्याज का Loan

Advertisement
Author Image

Sagar Prasad

View all posts

Advertisement
Advertisement
×