For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जानें, किन लक्जरी सामानों पर लगेगा 1% TCS

10 लाख से ऊपर के लक्जरी सामानों पर लगेगा 1% TCS

03:58 AM Apr 24, 2025 IST | Himanshu Negi

10 लाख से ऊपर के लक्जरी सामानों पर लगेगा 1% TCS

जानें  किन लक्जरी सामानों पर लगेगा 1  tcs

दस लाख रुपये से अधिक कीमत वाले लक्जरी सामानों पर लगेगा 1 प्रतिशत का TCS।

हैंडबैंग, कलाई घड़ी, जूते- चप्पल ओर स्पोर्टस वियर पहनने वाले उत्पाद लक्जरी सामान पर लगेगा TCS।

जनवरी 2025 से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले मोटर वाहनों पर एक प्रतिशत की दर से टीसीएस लगाया जा रहा। 

आयकर विभाग ने 22 अप्रैल, 2025 से 10 लाख रुपये से अधिक की विशिष्ट लक्जरी वस्तुओं की बिक्री पर एक प्रतिशत टीसीएस लगाये जाने को अधिसूचित किया है।

टीसीएस को निर्दिष्ट वस्तुओं की बिक्री के समय खरीदार से लिया जाता है 

आयकर रिटर्न दाखिल करते समय क्रेता को कर देनदारी में समायोजित किया जा सकता है।

 इससे कर विभाग को उच्च मूल्य के व्यय का पता लगाने में मदद मिलती है

Hyundai और IIT दिल्ली मिलकर करेंगे बैटरी सिस्टम पर रिसर्च

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×