Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जानिए क्यों होती है वाइन के गिलास में लंबी डंडी

वाइन के गिलास की लंबी डंडी का रहस्य

09:58 AM Jan 11, 2025 IST | Prachi Kumawat

वाइन के गिलास की लंबी डंडी का रहस्य

Advertisement

अलग अलग तरह की शराबों के सेवन के लिए अलग अलग तरह के गिलास का प्रयोग किया जाता है

आपने देखा होगा की वाइन हमेशा एक पतली और लम्बी डंडी वाले गिलास में पी जाती है

आइए जानते हैं कि आखिर इस गिलास का आकार ऐसा क्यों होता है?

दरअसल वाइन के गिलास को उसकी डंडी से पकड़ने पर उसका तापमान हमारे हाथों की वजह से गरम होने से बचता है

इससे वाइन दिखने वाले गिलास के छेत्र पे हमारी उँगलियों के निशान भी नहीं पड़ते

वो डंडी हमें गिलास को भवर जैसे घुमाने में भी मदद करती है जो वाइन के लिए महत्वपूर्ण है

वाइन को घुमाने से वो हवा के सम्पर्क में ज़्यादा आ पाता है जिससे उसका ज़ायका और उसकी सुगंध खुलके बाहर आती है

वाइन गिलास की डंडी जितनी बड़ी होती है उसे पकड़ने और उसे नियंत्रित करने में भी उतनी ही आसानी होती है

डंडी वाले वाइन गिलास का प्रयोग 15वी सदी में वेनिस में शुरू हुआ था

भारत की इस Whiskey का दुनिया में है दबदबा, जानें क्यों है इतनी लोकप्रिय

Advertisement
Next Article