टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अपनी हाथों की लकीरों के जरिए जानें आपकी लव मैरिज होगी या अरेंज

व्यक्ति के जीवन के दो सबसे खूबसूरत प्रसंग होते हैं शादी और प्यार। ऐसे में अगर लव मैरिज हो जाए तो वह शादी और प्यार दोनों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है।

01:12 PM Nov 25, 2019 IST | Desk Team

व्यक्ति के जीवन के दो सबसे खूबसूरत प्रसंग होते हैं शादी और प्यार। ऐसे में अगर लव मैरिज हो जाए तो वह शादी और प्यार दोनों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है।

व्यक्ति के जीवन के दो सबसे खूबसूरत प्रसंग होते हैं शादी और प्यार। ऐसे में अगर लव मैरिज हो जाए तो वह शादी और प्यार दोनों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है। खैर आपकी अरेंज मैरिज होगी या लव यह तो आपके हाथों की लकीरों के अंदर ही छिपा हुआ है। जी हां हाथों की लकीरें आपकी शादी के बारे में बहुत से राज खोल सकती है। तो आइए जानते हैं कैसे अपनी हाथों की लकीरों को देखकर आप अपनी जिंदगी में होने वाले कुछ खूबसूरत बदलावों के बारे में कैसे पता लगा सकते हैं। 
Advertisement
हाथ में शादी की रेखा
सबसे पहले इस बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है कि अपने हाथ मेें शादी की रेखा कौन सी होती है। शादी की रेखा सबसे छोटी ऊंगली के नीचे वाले भाग में होती है। हाथ में यह रेखा छोटी और काफी गहरी होती है। हर एक हाथ में इस रेखा में कई छोटे-छोटे अंतर होते हैं।

हाथ में ह्दय रेखा
हाथ में एक अलग रेखा है जिसके बारे में आपको यह जानने से पहले कि आपकी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज पता होना सबसे ज्यादा जरूरी है। हाथ में इस रेखा का होना ह्दय रेखा को दर्शाता है। यह रेखा हम सभी की हथेली की सबसे जरूरी और गरही रेखा होती है।
एक व्यक्ति का चरित्र,व्यक्तित्व और स्वभाव बताने के साथ-साथ यह रेखा उसके प्रेम जीवन के बारे में भी सब कुछ बयां कर देती है क्योंकि ह्दय ही वो जगह होती है जहां से प्यार की शुरूआत होती है। क्या आपकी शादी उस इसांन से हो पाएगी जिससे आप प्यार करते हैं। क्या आप दोनों एक साथ खुशी-खुशी जीवन बिता पाएंगे। तो आइए हाथों की लकीरों के माध्यम से जानें आपके मन में पैदा होने वाले इन्हीं कुछ सवालों के बारे में…
 
जानें क्या कहती है आपकी शादी और प्यार की हस्त रेखा…

1.यदि शादी और ह्दय रेखा एक-दूसरे से बहुत ज्यादा दूरी पर हैं तो ऐसे में यह इस बात की ओर संकेत करती है कि आपकी शादी बहुत जल्दी हो जानी है। हो सकता है कि आपकी शादी बीस साल की उम्र में ही जाए। इसका अर्थ यह भी होता है कि  आपकी लव मैरिज होने के चांस हैं।
2.अगर आपकी शादी की रेखा के आरंभ में पहाड़ जैसा साइन बनता नजर आ रहा है तो ऐसे में हो सकता है कि लड़की की शादी किसी गलतफहमी में होगी।
 
3.अगर शादी की रेखा के शुरूआत में दो शाखाएं हो तो यह एक अशुभ संकेत होता है। यह इस बात को दर्शाता है कि आपके दांपत्य जीवन में परेशानियां होंगी। हो सकता है कि आपकी शादी टूट भी जाए।
4.यदि आपके हाथ में शादी की रेखा के पास त्रिशूल का निशान बना हुआ दिखाई दे रहा है तो ऐसे में इसका होना बहुत शुभ होता है। इसका मतलब यह भी है कि आप जिससे प्यार करते हैं उससे आपकी शादी होना तय है। 
5.जिन भी लोगों के हाथ में विवाह की रेखा के पास चौकोर चिन्ह बना होता है उसके वैवाहिक जीवन में समस्याएं हो सकती है। जी हां ऐसे में आपने जिसको अपना जीवनसाथी चुना है वह आगे चलकर सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। 


Advertisement
Next Article