टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हेलिकॉप्टर क्रैश में दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की मौत, खिलाड़ियों ने जताया दुख

बीते रविवार को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन एनबीए के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट का निधन हो गया। 41 साल के कोबी ब्रायंट की मौत हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में हुई।

07:08 AM Jan 27, 2020 IST | Desk Team

बीते रविवार को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन एनबीए के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट का निधन हो गया। 41 साल के कोबी ब्रायंट की मौत हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में हुई।

बीते रविवार को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन एनबीए के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट  का निधन हो गया। 41 साल के कोबी ब्रायंट की मौत हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में हुई। इस हादसे में कोबी के साथ उनकी बेटी का भी निधन हो गया। खेल जगत में भी कोबी ब्रायंट की मौत के बाद शौक की लहर छा गई है। कोबी ब्रायंट की मौत पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी दुख जताया। 
Advertisement
कोबी ब्रायंत की मौत पर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, इस खबर से गहरे सदमे में हूं। बचपन की ऐसी कई यादें हैं जब मैं इस जादूगर को कोर्ट में खेलते हुए देखने के लिए सुबह उठता था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें। श्रद्धांजलि।

कोबी ब्रायंट के निधन पर खेल जगत के इन खिलाड़ियों ने शोक जताया

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.


कैसे हुआ ये भयानक हादसा

खबरों के अनुसार लॉस एंजिलिस से लगभग 55 किमी दूर हेलीकॉप्टर अचानक से क्रैश हुआ। अचानक हवा में हेलीकॉप्टर में आग लग गई जिसकी वजह से चक्कर खाकर हेलीकॉप्टर नीचे जमीन पर गिर गया और उसमें मौजूद सारे लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कोबी ब्रायंट का यह हेलीकॉप्टर पर्सनल था। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अचानक हेलीकॉप्टर में आग कैसे लग गई।  इसकी जांत अभी चल रही है।
कोबी ब्रायंट थे स्टार खिलाड़ी
नेशनल बास्केटबॉल असोसिएशन एनबीए में कोबी 20 साल तक रहे। कोबी ने अपने कैरियर में 5 चैंपियनशिप्स जीतीं। कोबी ऑल स्टार 18 बार नामित हुए थे। कोबी साल 2016 में वह रिटायर हुए थे और उस दौरान उनके नाम एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर का खिताब था। 2008 और 2012 ओलंपिक में कोबी ब्रायंट ने यूएसए टीम की तरफ से खेलते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। 
Advertisement
Next Article