टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की चॉपर क्रैश में हुई मौत, जर्सी में रोते नज़र आए फैन्स

रविवार का दिन बास्केटबॉल के प्रशंसकों के लिए बहुत ही दुख भरा था। बॉस्केटबॉल के दिग्गत पूर्व खिलाड़ी कोबी ब्रायंट का निधन हेलिकॉप्टर क्रैश में 41 साल की उम्र में हो गया।

11:22 AM Jan 27, 2020 IST | Desk Team

रविवार का दिन बास्केटबॉल के प्रशंसकों के लिए बहुत ही दुख भरा था। बॉस्केटबॉल के दिग्गत पूर्व खिलाड़ी कोबी ब्रायंट का निधन हेलिकॉप्टर क्रैश में 41 साल की उम्र में हो गया।

रविवार का दिन बास्केटबॉल के प्रशंसकों के लिए बहुत ही दुख भरा था। बॉस्केटबॉल के दिग्गत पूर्व खिलाड़ी कोबी ब्रायंट का निधन हेलिकॉप्टर क्रैश में 41 साल की उम्र में हो गया। यह हादसा कैलिफॉर्निया के कैलाबैसस में हुआ जिसमें कोबी ब्रायंट के साथ 8 अन्य लोगों की जान चली गई। इस हादसे में कोबी ब्रायंट की 13 साल की बेटी गियेना की भी मौत हो गई। वह भी बास्केटबॉल खेलती थीं और अपने पिता की तरह बास्केटबॉल खिलाड़ी बनना चाहती थीं।
Advertisement
लोग दिखाई दिए जर्सी के साथ रोते हुए

कोबी ब्रायंट की इस तरह मौत के बाद उनके फैन्स बहुत ही दुखी हैं। कोबी ब्रायंट की जर्सी के साथ फैन्स रोते हुए दिखाई दिए। कोबी ब्रायंट को अमेरिका में बास्केटबॉल अकैडमियों के आस-पास लोगों ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी। 
चॉपर से अकैडमी जा रहे थे ब्रायंट प्रैक्टिस के लिए

41 साल के कोबी कैलिफोर्निया के कैलाबैसस की मांबा अकैडमी में प्रैक्टिस के लिए अपने निजी चॉपर में जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। खबरों के अनुसार इस हादसे में कोई भी बच नहीं पाया। 
आग लग गई थी हवा में

खबरों के अनुसार आग हेलिकॉप्टर में हवा में लगी थी उसके बाद वह चक्कर खाकर झाड़ियों में नीचे गिर गया। झाड़ियों में भी आग क्रैश की वजह से लगी और बचाव दल को भी इससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोग थे हैरान

कोबी ब्रायंट की इस तरह से मौत से बास्केटबॉल फैन्स बहुत हैरान थे। किसी को भी उनकी मौत पर विश्वास नहीं हो रहा था।
हेलिकॉप्टर की पहचान की यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने

कोबी ब्रायंट के सिकोरस्काइ एस-76 के रूप में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की पहचान यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने की।
गिनी भी बास्केटबॉल खिलाड़ी पिता की तरह बनना चाहती थीं

पिता कोबी ब्रांयट को स्टेडियम में चीयर करने के लिए गिनी बचपन से ही आती थीं। गिनी पिछले साल ही अपने कॉलेज की बास्केटबॉल टीम में शामिल हुईं थीं। बेटी को बास्केटबॉल में अपनी ही तरह ऊचाइयों पर जाते हुए ब्रांयट देखना चाहते थे। 
एनबीए चैंपियन रहे ब्रांयट 5 बार

प्रतिष्ठित नेशनल बास्केटबॉल असोसिएशन एनबीए में कोबी ब्रांयट 20 साल रहे। कोबी ने 5 चैंपियनशिप्स इस दौरान अपने नाम कीं। एनबीए ऑल-स्टार भी 18 बार कोबी रहे हैं। लॉस एंजिलिस लेकर्स के एक स्टार प्लेयर कोबी ब्रांयट थे।
Advertisement
Next Article