For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Koffee With Karan 7: KGF स्टार यश को लेकर शाहिद ने कही ये बात, हर तरफ हो रही चर्चा

करण के इस शो में एक्टर्स पर्सलन लाइफ संग संग प्रोफेशलन लाइफ पर बात करते है। शो में रैपिड फॉयर राउंड के दौरान एक्टर शाहिद कपूर ने कन्नड़ एक्टर यश को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है कि अब हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।

02:46 PM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

करण के इस शो में एक्टर्स पर्सलन लाइफ संग संग प्रोफेशलन लाइफ पर बात करते है। शो में रैपिड फॉयर राउंड के दौरान एक्टर शाहिद कपूर ने कन्नड़ एक्टर यश को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है कि अब हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।

koffee with karan 7  kgf स्टार यश को लेकर शाहिद ने कही ये बात  हर तरफ हो रही चर्चा

करण जौहर के पापुलर शो कॉफी
विद करण की शुरुआत हो चुकी है। शो पहले एपिसोड से ही सुर्खियों में बना हुआ है।
हाल ही में शो में कबीर सिंह एक्टर्स कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर काउच शेयर करते
दिखाई दिए। शो में कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने रिश्तो पर बात की। शो
होस्ट करण जौहर संग शाहिद भी कियारा को सिद्धार्थ के नाम से छेड़ते हुए नजर आए।
करण के इस शो में एक्टर्स पर्सलन लाइफ संग संग प्रोफेशलन लाइफ पर बात करते है। शो में
रैपिड फॉयर राउंड के दौरान एक्टर शाहिद कपूर ने कन्नड़ एक्टर यश को लेकर ऐसा कुछ
कह दिया है कि अब हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।

शाहिद ने केजीएफ स्टार यश
को लेकर कही ये बात

कॉफी विद करण 7 के लेटेस्ट
एपिसोड में कॉफी काउच पर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी दिखाई दिए। इस दौरान कियारा
ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को क्लोजफ्रेंड से कही ज्यादा बताया। शो में कियारा और
सिद्धार्थ के शादी तक बात हुई। करण जौहर संग शाहिद ने भी एक्ट्रेस को खूब चिढ़ाया। 

फैंस को ये एपिसोड काफी पसंद आया। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड के कई क्लिप्स वायरल
हो रहे हैं। वहीं, इसके पहले एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी कियारा संग
अपने रिश्ते पर बात की। सिद्धार्थ संग कॉफी काउच पर बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की
कौशल नजर आए थे।

शो के फेमस रैपिड फॉयर
राउंड में करण जौहर ने शाहिद से देश
के नंबर 1 एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में उनसे सवाल किया था। इसके जवाब में शाहिद
ने बगल में बैठी कियारा को जहां टॉप एक्ट्रेस बताया, तो टॉप एक्टर को लेकर उन्होंने केजीएफ स्टार रॉकी भाई यानी
यश का नाम लिया।

केजीएफ 2 के बाद
से यश को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली है। 2018
में आई केजीएफ की का दूसरा भाग है केजीएफ 2। फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला। फिल्म ने न सिर्फ
साउथ में बल्कि हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी अच्छा बिजनेस किया और फिल्म
ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×