टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के टूटे रिश्ते का कौन था जिम्मेदार? करण के शो में ब्रेकअप पर खुलकर बोले एक्टर

‘कॉफी विद करण 7’ के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर ईशान खट्टर ने अनन्या पांडे संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ी है। ईशान ने बताया कि वह अनन्या के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब वह सिंगल हैं।

12:28 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team

‘कॉफी विद करण 7’ के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर ईशान खट्टर ने अनन्या पांडे संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ी है। ईशान ने बताया कि वह अनन्या के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब वह सिंगल हैं।

बॉलीवुड के मशहूर
फिल्म मेकर करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 इन दिनों किसी ना किसी वजह से
खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में हर हफ्ते बॉलीवुड सेलेब्स बतौर गेस्ट नजर
आते हैं। इस हफ्ते करण के शो में अपकमिंग फिल्म फोन-भूत की स्टार कास्ट ईशान
खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और कैटरीना कैफ बतौर गेस्ट नजर आए।

Advertisement

इस दौरान दोनों सितारों ने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ निजी जिंदगी से
जुड़े भी कई तरह के राज खोले। वहीं करण जौहर के शो में ईशान खट्टर ने भी लाइगर
एक्ट्रेस अनन्या पांडे संग अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात करते दिखें। इस दौरान ईशान
ने इस बात का खुलासा भी किया है अब वह सिंगल है।

बता दें कि ईशान से पहले एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी कॉफी विद करण में ईशान संग
अपना रिश्ता कुबूल चुकी हैं। वहीं अब अभिनेत्री के बाद शाहिद के छोटे भाई ईशान ने
भी अनन्या संग अपने रिश्ते को कुबूल किया। शो के दौरान करण जौहर ने बताया कि
अनन्या पांडे ने ईशान खट्टर से ब्रेकअप किया था। करण की इस बात पर ईशान ने कहा कि
किसने किससे ब्रेकअप किया
, इसका अब कोई मतलब नहीं है।

वहीं अनन्या के साथ उनका रिश्ता कैसा है इस सवाल पर एक्टर बोले, “हां मेरा मतलब है, मैं उम्मीद करता हूं कि
वह पूरी जिंदगी के लिए वह मेरी एक अच्छी दोस्त बनकर रहें। जितने लोगों को भी मैं जानता
हूं
, उन सब में वह बहुत अच्छी इंसान हैं। वह स्वीटहार्ट हैं। जो
भी उनसे मिलता है
, वह यही बात कहता है। वह बहुत प्यारी हैं और सभी
सवालों को अलग रखते हुए मैं बताता हूं कि वह मुझे बहुत प्रिय हैं और हमेशा
रहेंगी।”

बता दें कि अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने फिल्म खाली पीली में पहली बार एक
दूसरे के साथ काम किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ये दोनों एक दूसरे के काफी
करीब आ गए थे। तब से दोनों ने करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया
, फिर बाद में ब्रेकअप कर लिया। वैसे अनन्या के अलावा ईशान का नाम उनकी डेब्यू
फिल्म धड़क की को-स्टार जाह्नवी कपूर के साथ भी जुड़ चुका है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर जल्द ही कटरीना कैफ और सिद्धांत
चतुर्वेदी के साथ फिल्म
फोन भूतमें नजर आने वाले हैं। ये
फिल्म इसी साल 4 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी। फोन भूत में ईशान, कैटरीना और सिद्धांत के अलावा दिग्गज अभिनेता जैकी
श्रॉफ भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में फिल्म लाइगर में नजर आई थी। इस फिल्म
उनके साथ साउथ स्टार विजय देवरकोंडा लीड रोल में थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस
पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं अनन्या पांडे लाइगर के बाद अब आयुष्मान खुराना
स्टारर ड्रीम गर्ल 2 में नजर आएंगी।

Advertisement
Next Article