टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोहली एंड टीम ने हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले उठाया बिरयानी का लुत्फ

NULL

12:39 PM May 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस साल आईपीएल में भले ही अच्छा प्रदर्शन न कर रही हो लेकिन इस टीम के खिलाड़ी अपने आने वाले मैचों के लिए जोरों से तैयारी कर रहे हैं।

Advertisement

बात दें कि आज यानी 7 अप्रैल को विराट की टीम बेंगलुरु भिड़ेगें सनराइजर्स हैदराबाद से। जब भी बात हैदराबाद की आती है तो सबसे पहले नाम बिरयानी का आता है।

बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी मैच से पहले हैदराबाद की बिरयानी का लुत्फ उठाते हुए दिखे। विराट कोहली हैदराबाद में मैच से पहले टीम के अन्य खिलाडिय़ों के साथ अपने साथी सिराज के घर पहुंचे। यहां पर विराट ने टीम के साथ डिनर किया और जमकर बिरयानी खाई।

कप्तान विराट कोहली के अलावा तस्वीरों में पार्थिव पटेल, यजुवेंद्र चहल, मनदीप सिंह दिख रहे हैं। रविवार को प्रैक्टिस सेशन पूरा करने के बाद टीम के खिलाड़ी सिराज के घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों को वहां पत्थर का गोश्त, कोरमा, खूबनी का मेरथा, डबल मीठा और बिरयानी परोसी गई। खिलाड़ियों ने सिराज के घर करीब 2 घंटे बिताए।

खास बात ये रही कि पूरी टीम ने ज़मीन पर ही गद्दे पर बैठकर बिरयानी का लुत्फ उठाया और मुंबई इंडियंस-कोलकाता नाइट रायडर्स का मैच भी देखा। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटोरिक्शा चलाते हैं। बंगलुरु की टीम ने सिराज को एक करोड़ रुपए में खरीदा था।

गौरतलब है कि भले ही विराट कोहली अपने बल्ले से रन बरसा रहे हो लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है।

अभी तक RCB ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 3 ही जीत पाएं हैं। जबकि 6 मैचों में उसे हार मिली है। अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो बंगलुरु अभी छठें नंबर पर चल रही है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article