भारतीय क्रिकेट के बॉस हैं कोहली : रवि शास्त्री
शास्त्री ने टीम की फील्डिंग और फिटनेस में सुधार का श्रेय भी कप्तान कोहली को देते हुए कहा, जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो नेतृत्व ऊपर से आता है, जो विराट कोहली है
08:53 PM Mar 28, 2020 IST | Desk Team
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का बॉस बताया। शास्त्री ने कहा कि कोहली इसलिए बॉस हैं क्योंकि वह खेल के सभी पहलुओं से टीम का नेतृत्व करते हैं। शास्त्री ने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान ही बॉस है। कोचिंग स्टाफ का काम खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ तरीके से तैयार करने की होती है ताकि खिलाड़ी मैदान पर जाकर बहादुर, सकारात्मक और निडर होकर क्रिकेट खेले।
शास्त्री स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल माइकल आथर्टन, नासिर हुसैन और रॉब की से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, कप्तान आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है। हम उसका बोझ उतारने के लिए वहां रहते हैं, लेकिन मैदान पर पूरी जिम्मेदारी आप कप्तान पर ही छोड़ते हैं। कप्तान खुद टीम के लिए कीर्तिमान स्थापित करता है और फिर अपने खिलाड़ियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। मैदान में पूरा शो वही नियंत्रित करता हैं।
शास्त्री ने टीम की फील्डिंग और फिटनेस में सुधार का श्रेय भी कप्तान कोहली को देते हुए कहा, जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो नेतृत्व ऊपर से आता है, जो विराट कोहली है। उन्होंने ने कहा, वह फालतू काम करने वालों में से नहीं हैं। उनका (विराट का) मानना है कि अगर उन्हें इस खेल को खेलना है तो विश्व का सबसे फिट खिलाड़ी बनना पड़ेगा व सभी परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी। उन्होंने अपने शरीर को काफी कष्ट देकर ऐसा शरीर बनाया है।
Advertisement
Advertisement